Reality Life Quotes in Hindi, Life Short Quotes in Hindi, लाइफ कोट्स इन हिंदी, life quotes in Hindi, sad, Truth of life quotes in Hindi, life quotes in Hindi 2 line
हेलो दोस्तों , आज के इस लेख में Best Life Quotes in Hindi देखने वाले है। जीवन के उतार-चढाव तोह चलता रहता है – आज हम जीवन के ऊपर कुछ लाइन्स, कोट्स, और शायरी लेकर है। जीवन का सच कोट्स हिंदी में।
Best Life Quotes in Hindi

रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि
कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है I”
खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया,
किसी और की पूरी करने के लिए।”

खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है
उस में एक हमारा दिमाग भी है
बस उसे Use करने के लिए बता देता
तो हम भी करोड़पति बन जाते I”
बातें में भी आम ही करता हूँ
बस समझने वाले इसे खास बना देते है
लाइफ कोट्स इन हिंदी

उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया
जैसे लोग पुराने अखबार को रख देते है I”
ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको
लेकिन याद उसी को रखते है
जो हासिल ना हो पाती है I”

Successful बनना है तो Alert रहिये
दुनिया आपको Smart बना देगी I”
औरों को ढूंढते – ढूंढते
मैंने खुद को पा लिया दुनिया के इस भीड़ में I”

ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर,
सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है I
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो.
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!
कभी-कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते हैं
कि पूरी उम्र ही गाँठ बांधने में गुज़र जाती है।
Reality Life Quotes in Hindi
Zindagi ke Sach pe Quotes. जीवन का सच कोट्स हिंदी में.

यकीन करो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी याद करेगा,
बस उसके मतलब के दिन आने दो..
इंसान तारों को तब देखता है,
जब जमीं पर कुछ खो देता है…

हजारों ख़्वाब टूटते हैं,
तब कहीं एक सुबह होती है..!!
सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं,
जो आपको तब भी सुन सकते है, जब आप चुप होते है।

कुछ सच तो हम पहले से जानते थे,
बस देखना चाहते थे कि लोग झूट कहाँ तक बोल सकते हैं!
पानी भी क्या अजीब चीज है,
नजर उनकी आँखों में आता है,
जिनके खेत सूखे है।

यूं ना छोड़ ज़िंदगी की किताब को खुला,
बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दें।
जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है
और जब विश्वास टूटता है तब अपने भी पराये हो जाते है।

बीता हुआ वक़्त अगर आपको परेशान कर रहा हैं,
तो यही समय हैं उसे श्रद्धांजलि देने का..
Sad Life Quotes in Hindi

बुरे वक़्त ने सिखाया है बीतने से पहले
कई बार हारना पड़ता है जितने से पहले!
वक्त जब शिकार करता है
हर दिशा से वार करता है.

ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार I “
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl
कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
Life Quotes in Hindi Image

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा,
जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना
आपकी मजबूरी बन जाए।

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
Life Quotes in Short Hindi

धुप हैं किस्मत में लेकिन,
छाया भी कही तो होगी,
जहाँ मंजिले होगी अपनी,
कोई तो ऐसी ज़मीं होगी।
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.

हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी
जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.
Life Quotes For WhatsApp & Facebook

चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.
मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,
कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.

अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं.

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.
ज़िन्दगी पर शायरी

जिंदगी एक बार मिलती है गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है।
इंटेलीजेंट वह नहीं होते,
जो स्कूल में टॉप करते हैं,
इंटेलिजेंट वह होते हैं,
जो लाइफ में टॉप करते हैं।
तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है,
तब दौर पत्थर का था,
अब लोग पत्थर के हैं।

जिंदगी हल्की महसूस होगी,
अगर दूसरों से कम उम्मीद
और खुद पर ज्यादा भरोसा हो तो।
ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों 📚 में नहीं पढ़ा जा सकता,
क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है।
न जाने क्यों हम करते हैं भरोसा गैरों पर,
जबकि पूरी ज़िन्दगी चलनी हैं,
अपने ही पैरो पर।

कामयाब लोगों के चेहरे पर दो चीजें होती है,
एक Silence और दूसरा Smile…
क्या है ज़िन्दगी,
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी,
पढो तो किताब📓 है ज़िन्दगी,
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी।
2 Line Life shayari In Hindi

जब समझ ना आये दुनियादारी,
तो ध्यान करना उस मुरारी का,
अगर सारे विश्वास ख़तम हो जाए,
तोआसरा रखना बस उस गिरधारी का।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।
बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!”

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।
बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता,
दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं।
किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में,
कम्बख्त पहले से बेहतर दिखने लगा।

रोग” अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुँचाता है
और “औषधि” वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है,
“हित” चाहने वाला “पराया” भी अपना है
और “अहित” करने वाला “अपना” भी पराया है।
कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं।
लोग चाहते है कि आप बेहतर करें,
लेकिन वो कभी नही चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।

हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं।
Life में कठिनाइयाँ अच्छे इंसान को ही मिलती है
ऐसा इसलिए क्योकि वही इंसान उसे अच्छे तरह से सुलझा सकता है।
सुनना सीख लिया तो सहना भी सीख जाओगे,
सहना सीख लिया तो जीना भी सीख जाओगे।

किसी में इतनी कमियाँ भी मत निकालिए कि,
वो आपको अपनी Life से ही निकाल दे।
ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।
एक बचपन का जमाना था
जिसमे खुशियों का खजाना था,
चाहत चांद पाने की थी पर
दिल तितली का दीवाना था!

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।
जिन्दगी मे खुश रहना चाहते है
तो उन्हें भुल जाओ जो तुम्हें भुल चुके हैं।
किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही,
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है।

सबसे बड़ा साहस जो आप ले सकते हैं
वह है अपने सपनों का जीवन जीना।
जिंदगी में खुश रहना है
तो हँसने का बहाना तलाशें।
इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते है,
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती।

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।
अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !!”
“नज़रिया बदल के देख
हर तरफ नजराने मिलेंगे
ऐ जिंदगी
यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे”
ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life, और उनमें से हंसकर
बाहर आना Art of life!

ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है !
जिसे हम कल कहते हैं !!”
रोते हुए नयन देखे
मुस्कुराता हुआ अधर देखा
गैरों के हाथों में मरहम
अपनों के हाथों में खंजर देखा.
वक्त के साथ चलना कोई ज़रूरी नही
सच के साथ चलिए एक दिन
वक्त आपके साथ चलेगा!
हलकी फुलकी सी होती है जिन्दगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का होता है।
Zindagi Quotes In Hindi

कठिन से कठिन समय की चुनौती भी,
केवल धैर्य और हिम्मत से जीती जा सकती है।
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है..!

जिंदगी जब भी लगा की तुझे पढ़ लिया,
तूने अपना एक पन्ना और खोल दिया!
ठोकरें खाकर भी ना सम्भले
तो मुसाफिर का नसीब
राह के पत्थर तो अपना फर्ज अदा करते है”

मौसम से सीखा है मैंने वक़्त
पर बदलना जरूरी है!
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना
की वो तुमसे नाराज़ है या परेशान।

“जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत
उतनी ही बड़ी होगी।”
कुछ इस तरह सौदा किया है वक्त ने मुजसे,
की तजुर्बा दे कर वो मेरी मासुमियत ले गया!

अपने अंदर का बचपना हमेशा जिंदा रखो क्योंकि
ज्यादा समझदारी Life को Boring बना देती है।
“आशा” और “विश्वास” कभी गलत नही होते
बस ये हम पर निर्भर करता है कि
हमने आशा किससे की
और विश्वास किस पर किया।

दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन जब तक आप ना चाहो तब तक हरा नही सकती।
जाने वाले को रोका नही करते,
क्योंकि जाने वाले जाने से पहले
जा चुके होते हैं।।
खुशियों का संबंध दौलत से नही
दिल से होता है जनाब।
ज़िन्दगी पर २ लाइन्स

हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा नही होता….
कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं।
जो रुक-रुक के चलता है ,
वो सफलता के मुकाम तक जल्दी से नहीं पहुँचता है।

दौड़ने दो खुले मैदानों में इन नन्हें कदमों को साहब.!
जिंदगी बहुत तेज़ भागती है, बचपन गुजर जाने के बाद.
घमंड ना करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है,
शीशा वहीँ रहता है. बस तस्वीर बदलती रहती है.
“काश कोई
इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
की में बारिश में भी रोऊँ
और वो मेरे आँसू पढ़ ले”

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत कुछ हैं.
यह भी पढ़ें
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
What are the Best Short Quotes on Life in Hindi?
ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर,
सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है I
What are the Best Sad Life Quotes in Hindi?
वक्त जब शिकार करता है
हर दिशा से वार करता है.
What are the Best Life Quotes For WhatsApp & Facebook?
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.