Best Mother Quotes In Hindi, मॉम कोट्स इन हिंदी, Mom Quotes, Mothers Day Wishes Hindi, happy mother’s day quotes in Hindi, Beautiful lines for My Mother.
हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में आप के लाये है मॉम कोट्स इन हिंदी जिसे आप पढ़ के धन्य हो जाएँगे। माँ जो ममता की मूरत है, जो ममता की देवी है , माँ से ज्यादा प्यार हमे इस दुनिया में कोई नहीं कर सकता है। माँ तोह जीवन है माँ के बिना जीवन अधूरा है। तोह यह कुछ कोट्स माँ के लिए।
आशा करता हु, आपको ये Best Mother Quotes in Hindi जरूर पसंद आएगा। अगर आपको नीचे दिए गए, मदर कोट्स पसंद आया तो इससे अपने माँ के साथ शेयर करना न भूले।
Best Mother Quotes in Hindi

आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी ।

माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो पर दुनिया का
दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.

हर पल में खुशी देती है माँ
अपनी जिन्दगी से जीवन देती है माँ
खुदा क्या है माँ की पूजा करो जनाब
क्योकि खुदा को भी जनम देती है माँ

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है ।
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।”

उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
“फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया
माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते।”

बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है
एक माँ ही है, जिसने मुझे समझा और जाना है।
क्यों करते है लोग जन्नत की ख्वाईश
क्या उन्हें घर पर बैठी ममता की मूरत नजर नहीं आई ?
Maa ke Liye Shayari in Hindi

हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं..!
ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश कभी मत करना,
जो आपकी माँ के दिल को दुःख पहुंचाए।

जब जब कागज पर
लिखा मैंने मां का नाम
कलम अदब से बोल उठी
हो गए चारों धाम !
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से
फूल जाता हूं जब हस्ती है
मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं !

माँ कोई शब्द या व्यक्ति नहीं बल्कि एक एहसास है
जिसका वर्णन करना बहुत मुश्किल है।
Mother’s Day Quotes in Hindi

माँ का दिल इतना बड़ा है कि
उसमें आपको हमेशा माफ़ी ही मिलेगी।
अपनी माँ को हस्ते हुए देखना,
दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी देती है।

एक माँ 100 अध्यापकों के बराबर है।
हमेशा एक अच्छे बच्चे के पीछे एक महान माँ होती है।
हम वो बनते हैं जो हमारी माँ हमें बनाती हैं।

माँ कभी अपने ख्यालों में भी अकेली नहीं होती,
एक बार वो अपने लिए सोचती है और 100 बार अपने बच्चों के लिए।
माँ तुम साथ हो तो मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ
भगवान् से पहले तो माँ मैं तुम्हें जानता हूँ

भगवान से बस एक ही दुआ है
मुझे हर जन्म में तुम जैसी माँ मिले।
गम के बदले खुशियां ही देती है
जितना मर्जी सता लो, पर हमारी आँख से आंसू आने पर वो भी रो देती है।

माँ ने तो गले से लगाकर सुलाया था ,
पर वक्त ने अंधेरों को गले लगाकर सोना सीखा दिया।
मेरे उदास मन को भी अच्छे से पहचानती है
वो माँ ही है जो रब से मेरी कामयाबी की दुआएं मांगती है।
माँ पर अनमोल विचार – Beautiful Thoughts for Mother

जब भी घर जाता हूं
तो वो मेरी नजर उतार दिया करती है
हां वो औरत मेरी मां ही है जो
मुझे इतना प्यार दिया करती है..!
मैं जो कुछ भी हूं या होने की
आशा रखता हूं उसका
श्रेय सिर्फ मेरी मां को जाता है !

दुनिया में सुरक्षित रहना है तोह वो एक ही जगह है
और वो है माँ का आँचल।
सब का एक फ़र्ज़ है
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया
उसे कभी रोने मत देना।

माँ का दिल बोहत बड़ा दरिया है
जिसमे सिर्फ ममता भरा है।
जीवन में माँ से बड़ा सूरवीर और कोई नहीं।

पूरे परिवार को खुश रखना कोई छोटी बात नहीं है
वो सिर्फ माँ ही कर सकती है।
तुम्हारी खुशियों के तो कई ठिकाने होंगे,
लेकिन मेरी सारी खुशियां तो मेरी माँ में ही छुपी हैं।

मेरी माँ हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है
इसलिए में कभी अकेला महसुस नहीं करता।
जो माँ के चरण स्पर्श कर लिया ,
वो पूरी दुनिया जितने की हिम्मत रख्ता है।

एक परिवार तब तक बरकत नहीं कर सकता,
जब तक उस घर में माँ की छत्र छाया ना हो
मैं ही नहीं, बड़े बड़े सूरमा भी याद करते हैं…
‘दर्द’ जब हद से ज्याद होता है तो,
सब “माँ” याद करते हैं ।

जब बात अपने बच्चो की आती है तोह
माँ से बड़ा योद्धा कोई नहीं है।
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानता हूँ…
मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानता हूँ !!!
Heart Touching Lines for Mother in Hindi

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है !
कोई दुआ असर नहीं करती,जब
तक वो हम पर नजर नहीं करती
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती !

मां के पैर छूकर निकला तो
जिंदगी संवर गई मानो हर
बुरी नजर दुआ में बदल गई !
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है
उम्र भर लेकिन,बस इक औलाद
की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है !
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी

मां से ही एक ऐसा लगाव है
चोट हमारे शरीर पर लगती है
और आंसू उसकी आंखों में दिखते हैं !
जब बेटियाँ विदा होती हैं,
तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं
जब बेटे विदा होते हैं तो भारत
माँ का आँचल लाल कर जाते हैं !

हमारी दुनिया सजाकर खुद को
वीरान बना लिया
मां कौन सी मिट्टी की बनी है तू
खुद को खुद में छुपाकर
दुनिया को महान बना दिया !
चलती हुई हवाओ से खुशबू महक उठी है,
माँ-बाप की दुआओं से किस्मत चमक उठी है।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के
हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद में उठाया
तो आसमान को छुआ !
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !
2 line Shayri for Mother in Hindi

मैं करता रहा सैर
जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा
तो सर माँ के क़दमों में था
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे..!
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
केवल माएं भविष्य के बारे में सोच सकती हैं
क्योंकि वो अपने बच्चों के रूप में इसे जन्म देती हैं
“पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ,
जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!”

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता..!
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं पर
संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान
हमें मां से ही प्राप्त होता है…

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी हमारे साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते एक दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ न होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ मेरी माँ की दुआ भी साथ चलती है
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है
लोग बोलते है,जन्नत से खूबसूरत कुछ नहीं,
शायद उन्होंने कभी अपनी माँ को खुल कर हस्ते हुए नहीं देखा होगा…
माँ के लिए कुछ शब्द

वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
लोगों से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दें! हम घर से दवा नहीं
मां की दुआ लेकर निकलते हैं!
Happy Mother’s Day Wishes In Hindi

मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
Happy Mother’s Day
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Mother’s Day
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता ,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।
Happy Mother’s Day
हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं
हैप्पी मदर्स डे
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ..?
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है “माँ”
Happy Mother’s Day

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते,
पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
Happy Mother’s Day
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है कि ,
मां के चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
माँ न होगी तो
वफ़ा कोन करेगा,
ममता का हक अदा कोन करेगा,
हां रब उसके एक की
माँ को सदा सलामत रखना,
वर्ना हमारी जिंदगी की दुआ को करेगा_♥

मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां के प्यार को कौन भुलाये
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mother’s Day
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती हैं
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं
Happy Mother’s Day
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
Happy Mother’s day
Mom Shayari In Hindi

तेरे जिक्र सी है खामोशी भी
तू खुद ब खुद एक सवाल है
पता नहीं है मां तू क्यों इतनी कमाल है
पटाखों की गूंज मुझे
सच्ची नहीं लगी यह दिवाली मां के
बिना अच्छी नहीं लगी !

उसके फटे आंचल से छलके
मेरे लिए दुआएं बरसती है
कसम से दुनिया खिल उठती है
जब मेरी मां हस्ती है !
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है
ज़िंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा
भी दुखी हो जाता है !

दुनिया मे सच्चा प्यार तो
केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार
का दिखावा करते है !
मकानों घर की शान का
जब भी बटवारा होगा
माँ मेरी होगी
भाइयों का घर सारा होगा!

अपनी माँ को कभी न देखूँ
तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का
नाम लेते ही बहल जाता है !
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया !

वह मुझे डांट कर खुद रोई होगी
वह तो माँ है साहब
मुझे सूखे में सुलाकर
खुद गीले में सोई होगी !
संसार का समस्त सुख
उसके आंचल में समाता है
शब्दों से जो बयां ना हो पाए
माँ वो अनंत गाथा है

घर में एक माँ ही होती है
जो खुद टूटकर भी परिवार को टूटने नहीं देती।
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है !
Miss You Mom Quotes in Hindi

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !
बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है एक माँ ही है,
जिसने मुझे समझा और जाना है।

बच्चे की सबसे पहली शिक्षक
और दोस्त माँ ही होती है।
पूरी दुनिया की खुशियां अगर मिल भी जाए तो क्या,
अकेलेपन में आज भी सबसे पहले पहले तू ही याद आती है मां।

बेटा जब मां की नजरों के सामने हो,
तो आशीर्वाद मिलता है,
जब वो अकेला हो,
तो उसकी ममता और दुआओं का साथ रहता है।
मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त है,
मां मेरा पहला प्यार है,
मां मेरी पहली गुरु है,
मेरे लिए वो सब कुछ है,
यह भी पढ़ें
Best Quotes for Mothers in Hindi
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है ।
Best Emotional Shayri for Mother in Hindi
वह मुझे डांट कर खुद रोई होगी
वह तो माँ है साहब
मुझे सूखे में सुलाकर
खुद गीले में सोई होगी !
Carring Mother Quotes in Hindi
ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश कभी मत करना,
जो आपकी माँ के दिल को दुःख पहुंचाए।