Heart touching sad quotes in Hindi, Sad Quotes in Hindi love, Motivational sad quotes, sad quotes on life in Hindi, Attitude sad quotes in Hindi, Inspirational sad quotes in Hindi
हेलो दोस्तों , दुख ज़िन्दगी का एक बहुत ही कठिन वक़्त है जहा महुष्य को अपनी ज़िन्दगी में बहुत कठिनाइयों का और ज़िन्दगी के कुछ कड़वे सच का सामना करना पड़ता है। आज हम, इस लेख में आपके लिए Best Sad Quotes in Hindi लेकर ए है। ये Sad Motivational Quotes & Shayri आपके दुख को कम करने व मन हल्का करने में मदद करेगा. हम आपके लिए, सैड कोट्स इन हिंदी for Love, Moticational, Life, Attitude and Inspirational लेकर आए है।
Sad Quotes & Status In Hindi 2022
Heart Touching Sad Quotes in Hindi, Sad Quotes for Love in Hindi.

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
जिंदगी कैसी अजीब हो गई है
खुश दिखना खुश होने से ज्यादा
जरूरी हो गया है ।
अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा कहा मुझे क्योकी,
जिसको जितनी जरूरत थी
उसने उतना ही पहचाना मुझे ।

उसे देखने के बाद हमारा हाल
कुछ ऐसा हो जाता है, जख्म सूखने
के बाद भी ताजा हो जाता है।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं ..
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता
लेकिन निकल जाने पर मन
हल्का हो जाता है

आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे,
दर्द बताना नहीं आता,
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें,
दर्द छुपाना नहीं आता ।
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।
हम दोनों को ही प्यार हुआ,
तुम्हे पैसे से और हमे तुमसे।

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
मैं जाने से पहले अपनी चाल चल दूं
क्योंकि लोग बदल जाते हैं और दिल हिल जाते हैं।
कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊँ इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता है,
वो तेरा होना नही चाहता है।

वक्त बुरा है पर
कभी तो अच्छा आएगा
खुदा मेरा भी है
आखिर वो कब तक रुलाएगा ।
रिश्ते शीशे की तरह होते हैं।
कभी-कभी उन्हें एक साथ रखकर खुद को चोट पहुँचाने की कोशिश करने से बेहतर है कि उन्हें टूटा हुआ छोड़ दिया जाए।
अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो मुझे बताओ।
यदि आप नहीं करते हैं, तो कृपया मुझे जाने दो।
हादसे इतनी नजाकत से होते गए,
हम पुराने और जख्म ताज़ा होते गए।

रो रो के कह दिया मेरे पैर के छालो ने !
कितनी दूर बसा ली बस्ती दिल में बसने वालो ने !!
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है
जब हम अपना दर्द किसी को
बता नहीं पाते।
Sad Love Quotes Status In Hindi
Best Sad Quotes for Love in Hindi, Emotional Sad Quotes Hindi, sad status in Hindi for love, sorry quotes in Hindi for love, one-sided love sad quotes in Hindi

प्यार की तलाश में घूमता रहा दरबदर,
धोखा मिला तो दिल टूटा इस कदर,
वो सामने आए तो कह दूंगा उनसे,
तेरे धोखे का सदियों तक रहेगा असर।
ना जाने क्या कमी रह गई मुझमें,
ना जाने क्या खूबी है उनमें,
मैं उन्हें भूल नहीं पाता
वो मुझे याद नहीं किया करती।
जिससे हम सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते हैं ना
उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है दिल तोड़कर रुलाने की।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है
जब कोई लड़का किसी लड़की के लिए रोये तो
समझ लो कि वो अब किसी और से मोहब्बत नहीं कर सकता
किसी का दिल तोड़ने में वक़्त नहीं लगता…
मगर उस टूटे हुए दिल को जोड़ने में पूरी उम्र बीत जाती है।
कितना अच्छा लगता था हमें,
जब वे हम पे जान छिड़कने की बात किया करते थे।
पर आज उनके बिना हालत मेरी ऐसी है
कि उनके लिए हम अपनी जान देने को तैयार हैं।

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतनी ही बेवफा है।
मतलबी और धोखेबाज लोगों से
जरा बचकर रहना जनाब,
ये अपनी जमीर तक बेच देते हैं
अपनी भूख और लालच की चाह में.
बिखर कर रह जाते हैं वो लोग…
जिन्हें किसी बेपरवाह से बेइंतहा मोहब्बत होती है।

जिस दिन बरसते हैं तेरी याद के बादल,
आसमान में कोई चांद और सितारा नहीं होता,
यूं ही मेरे दिल को छू जाते हैं अक्सर
वो दर्द जिन्हें हमने पुकारा नहीं होता।
एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
मुबारक हो.. आपकी झूठी मोहब्बत ने
एक हस्ते खेलते इंसान की ज़िन्दगी उजाड़ दी

सोचा न था जिससे, उससे ही प्यार हो गया,
ये दिल अब अपना ही कसूरवार हो गया।
तुम किसी के साथ कितना भी अच्छा क्यों न कर लो,
पर Time आने पर लोग अपनी औकात दिखा ही देते हैं.
Very sad quotes in Hindi for love, Sad Status in Hindi for love life, Painful quotes in Hindi for love, Sad Quotes in Hindi for love images
Sad Quotes For Boys & Girls

पता नहीं लोग I LOVE YOU
क्यों बोलते है
अरे सीधा बोलना कुछ दिन
तुम्हारी FEELINGS के साथ खेलना है.
दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगी
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगी
याद रखना एक दिन मुझे ढूढ़ते फिरोगे
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगी
काश वो समझते इस दिल की तड़प को
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता
बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें
एक बार बस हमें समझ लिया होता
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से
सपना कभी साकार नहीं होता
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ हो जाता है दुनिया में
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता…

खोई गई हु इस भीड़ में
खुद को भूलती जा रही हु
पहले हर बात पर बहस
किया करती थी….
अब खामोश हुई जा रही हु।
यह मत पूछो तुम बिन हम क्या-क्या खोते रहे
तुम्हारी यादों में हम रोज़ कितने रोते रहे
न दिन गुजरे है न रातें
बस कुछ बेचैन से हम होते रहे
ए हम लड़कियों का दिल उसी पे मरता है
जो हमारी कदर नहीं करता है.

उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने से मोहब्बत
तोह मेरी थी न उसकी तोह नहीं।
वह मेरा दिल तोड़ता रहा बार-बार
फिर भी में उससे प्यार करती रही.
होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करती हु
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है
मंजिल भी उसका था, रास्ता भी उसका था
एक मैं ही अकेली थी, बाकि सारा काफिला भी उसका था
एक साथ चलने की सोच भी उसका था
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था…!!!

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया
सफर तुम्हारे साथ बहुत छोटा था मगर..
यादगार हो गए हो तुम
अब जिंदगी भर के लिए.
जाना कहा था और कहां आ गए
दुनिया में बन कर मेहमान आ गए
अभी तो प्यार की किताब खोली थी
और न जाने कितने इम्तिहान आ गए
Sad Motivational & Inspirational Quotes
Sad motivational quotes in Hindi, Sad motivational status in Hindi, Sad motivational quotes in Hindi images

मौत से कह दो अपनी नाराजगी
ख़तम कर ले वो बहुत बदल गई है
जिनके लिए हम जिया करते है
मेरे मरने पर तो लाखो रोने 😭 वाले है
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए
इतनी शिदत से भी
प्यार ना करना
कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई मे जाने वाले
अक्सर डुब जाते है !
सूनी गलियो से गुजर रहा था मै उसने
दिखाया मुझे रास्ता
मन भर गया मुझसे तो कहने लगे
पहली फुरसत मे निकलिये
ये सब तो मजाक था !
अजीब दस्तूर है,
मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है,
टूट कोई जाता है

कभी कभी हम किसी के लिए
उतने जरुरी भी नही होते
जितना हम सोच लेते है !
जब मिलती ही नहीं तो
मोहब्बत होती क्यूँ है
जी भर गया है तो बता दो,,
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं!
तुझे छोड़ना ही होता तो अपनाते क्यूँ
मेरी मोहब्बत हो तुम कोई तमाशा नहीं
तैरना तो आता था हमें लेकिन जब उसने
हाथ नहीं पकड़ा तो डूब जाना बेहतर लगा
Emotional sad Status In Hindi.
Emotional sad quotes in Hindi, Very Emotional, and Crying Sad Quotes Hindi. Emotional sad quotes about love and pain in Hindi.

बुरी नहीं हूं मैं
मेरी भी कुछ कहानी है
टूट चुकी हूं मैं,
बस कुछ अपनों की मेहरबानी है..
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरो के लिए हाजिर रहते है।
अगर छोड़ना है तो ऐसे छोड़ना,
ना याद करना न याद आना.
जब कोई आपको नज़रअंदाज़ करे तो मुस्कान के साथ आगे बढ़ें,
चाहे मुस्कान नकली हो या असली,
क्योंकि वास्तव में किसी को परवाह नहीं है।

गलत रिश्ते सिर्फ दर्द ही देते हैं
उन्हें निभाने से बेहतर है अकेले ही रहो
हम ठहरे गरीब आदमी,
और प्यार बहुत महंगी चीज़ है,
खरीद नहीं पाए

आँसू हमारे वो शब्द हैं,
जिन्हें समझाना सबसे मुश्किल है.
रो पड़ा वो फ़कीर भी मेरे हाथों की लकीरें देखकर बोला
तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी
कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसा समय भी आता है,
जब हमारे पास कहने को कुछ नहीं होता
जो लोग आपकी खामोशी को भी पढ़ लेते हैं,
वह वास्तव में आपकी परवाह करते हैं।

रो पड़ा वो फ़कीर भी मेरे हाथों की लकीरें देखकर बोला
तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी।
यह भी पढ़ें
सामान्य प्रश्न – FAQ
खुशी का सही अर्थ क्या है?
खुशी एक भावनात्मक स्थिति है जो खुशी, संतुष्टि, संतोष और तृप्ति की भावनाओं की विशेषता है। जबकि खुशी की कई अलग-अलग परिभाषाएँ हैं, इसे अक्सर सकारात्मक भावनाओं और जीवन की संतुष्टि को शामिल करने के रूप में वर्णित किया जाता है।
Which is Best Sad Quotes in Hindi?
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता
लेकिन निकल जाने पर मन
हल्का हो जाता है
कैसे किसी को खुश करें?
- जब वे मायूस हों तो उन्हें खुश करें
- भावनात्मक रूप से सहायक बनें
- बिना किसी वजह के एक दोस्त की मदद करें
- सिर्फ़ अभिवादन करने के लिए एक दोस्त को फ़ोन करें
- एक सार्थक उपहार दें
Conclusion
आज के इस लेख में हमने देखा Best 129+ Sad Quotes in Hindi for Heart touching, Love, Emotional, heart Touching, Motivational, Inspirational and More. उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Sad Quotes and shayari जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह सैड कोट्स इन हिंन्दी अच्छा लगा तोह आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते है।