Best 169+ Ignoring Quotes, Shayri & Status in Hindi (इग्नोरिंग कोट्स हिंदी)

Best Ignoring Quotes In Hindi 2022 बेस्ट इग्नोरिंग कोट्स हिंदी. husband ignoring wife quotes in Hindi. Ignoring Quotes in Hindi with Images. नजरअंदाज शायरी & स्टेटस.

हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में देखेंगे Best Ignoring Quotes In Hindi दोस्तों हमे पता है अगर कोई अपना हमे इग्नोर करे तोह हमे कैसा लगता है। दिल टूट सा जाता है कुछ लोग दौलत की वजह स गरीब दोस्तों को इग्नोर करते है कुछ लोग प्यार में धोखा खा कर एक दूसरे को इग्नोर करते है। इसलिए हम आपके लिए लाए है। इग्नोरिंग कोट्स इन हिंदी तोह जो आपको इग्नोर किया है फ्रेंड्स रिस्तेदार तोह उनके लिए ये कोट्स है तोह चलिए देखते है नजरअंदाज कोट्स इन हिंदी।

Best Ignoring Quotes In Hindi 2022

Nazar Andaz Shayari and Quotes. Ignore Status in Hindi 2 line. आज नजर अंदाज कर रहे हो कल याद करोगे.

ignoring quotes

मैं प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ
वरना #Ignore करने में मैंने #PhD कर रखी है।

कुछ यूँ …वो अपना 😍प्यार बयां कर रहे है
आजकल वो हमे 😏नज़रअंदाज़ कर रहे है

ignoring quotes in hindi

बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान
नजरअंदाज करे, जिसके attention के
लिए आप हमेशा उसका wait करते हो।..

नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का,
मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं,
गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे,
छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने.

ignoring quotes in hindi

बहुत नजर अंदाज करने लगी हो, तुम आजकल,
बाज आ जाओ वरना, इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन.

कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है॥

जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी
वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए,इससे
बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए

Ignoring Quotes In Hindi

तुम ignore करो ये हमे कतई बर्दास्त नहीं पर
इस वजह से दूर हो जाए इतना जिगर हमारे पास नहीं।।

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में..
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही.

इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं? सामने से दिल पर खंजर मारते हैं.

हम किसी को इग्नोर नहीं करते,
इश्क़ में टूटे दिल अक्सर बात नहीं करते।

Ignoring Quotes In Hindi

जब लोगों का मन आप से भर जाता है ना
तो उनका इग्नोर करना
चालू हो जाता है..!!

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।

सच्चा प्यार है तभी तो इंतेजार है,
वरना आज के जमाने में
एक के बाद दूसरा तैयार है।

Nazar Andaz Shayri & Status – नजरअंदाज शायरी

नजरअंदाज स्टेटस, नजरअंदाज शायरी रेख़्ता, Nazar Andaz Shayari, किसी को नजरअंदाज करना, Ignore Status in Hindi 2 line

करे कोई इग्नोर तो करने दो,
याद रखना वक्त बदलता जरूर है !

Ignoring shayari in hindi

रिश्तो को नजर अंदाज करने सें
रिश्ते बनते नहीं, बिगड जाते हैं !!

दिल तो मानता ही नहीं फिर भी
उसकी तरफ देखना बंद कर दिया
प्यार तो आज भी है
बस उसे दिखाना बंद कर दिया.

आप चाहते हो कि आप को कोई
नजर अंदाज न करें तो मेहनत करो और नाम कमाओं

Ignoring shayari in hindi

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है, तब से मेरी चाहत
मुझे चाहकर भी Ignore करने लगी है।

दाद देते है तुम्हारे नजर अंदाज करने
के हुनर को जिसने भी सिखाया
वो उस्ताद कमाल का होगा !!

साँसो का टूट जाना तो आम बात हैं,
मौत तो तब आती हैं जब अपने बदल जाते हैं।

आज इग्नोर कर रहे हो
कल मुझे याद करोगे.

माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी,
उस दिन सबकी जलेगी।

Ignoring shayari in hindi

कभी कभी इंसान ज़्यादा इग्नोर करने से
उसे खो देता है जो उनके लिए बहुत स्पेशल होते हैं.!

तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे,
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे

कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है.

प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है,
जो दिल दुखाते है, उन्हें इग्नोर नहीं कर पाते है.

Ignoring shayari in hindi

सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे
जो रिश्ता है तुम्हारा,
सयाने कहते हैं,
Ignore करना भी मुहब्बत है.

तुम तोह ऐसे Ignore करते हो हम को
जैसे केबल TV के चैनल में दूरदर्शन को हम

अगर कोई पसंद नही तो उसे बता दिया करो
यूँ नज़रअंदाज़ करने से बस गलतफहमीया बढ़ती है.

आप अगर किसी को ज्यादा_भाव दोगे तो
वह आपको #रद्दी के 🙄भाव समझने लगता है

Ignoring shayari in hindi

कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो..!!

तेरा मुझे नज़रअंदाज़ करने से कुछ नहीं बदला,
देख बादल भी वही है ये रात भी वही हैं और चाँद भी वही है।

आज के जमाने में लोग ना जाने ऐसा क्यों करते है,
किसी शक्श से मतलब पूरा होते ही वह फिर उसे नजरअंदाज करते है।

Ignoring Quotes in hindi

ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता,
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना हम से और देखा नहीं जाता।

ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी उन्हें हमे यूँ धोका देते,
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा चल छोड़ एक और मौका देदे।

जब आपको कोई Ignore करके चोट पहुंचाता है
तो ऐसे लगता है जैसे बिना बारिश के तूफान और बिना आँसू के रोना।

थोड़ा सा ही ध्यान मिले चाहे,
मगर Ignore किया जाना किसी को भी पसंद नहीं है।

Ignoring Quotes in hindi

तरस गए जिसे एक निगाह देखने को
वही हमे नज़रअंदाज़ करने लगे हैं।

जब आपको हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहे तोह
आपकी आगे बढ़ने की हिम्मत टूट जाती है।

तुम्हें इग्नोर करके चोट पहुँचाना मेरा मकशद नहीं
बस तुम्हें तुम्हारी गलती का एहसास करवाना है।

ए दूनिया तो बेवफा है ये सुना जरुर था
लेकिन आज तुमने जुदा करके हमें दिखा भी दिया है

Ignoring Quotes in hindi

मैंने तुम्हारे लिए सबको नजरअंदाज किया
और तुमने दूसरों के लिए मुझे Ignore किया।

अपनी हैसियत इतनी बुलंद रखना,
की कोई तुम्हें Ignore कर ही न पाए।

मुझे इग्नोर किया जा रहा हैं
मेरे हिस्से का प्यार कहीं और दिया जा रहा है

शायद दर्द इतना नहीं होता होगा मरने पर
जितना होता है हमें तुम्हारा नजर अंदाज करने पर

तुम्हारे जाने का इस कदर मातम कर बैठूंगा
जिया तो जाएगा नहीं मैं खुद को खत्म कर बैठूंगा

मुझे इग्नोर करके तूने ये अहसान किया है
समझाया मुझे कि, तू मेरे काबिल ही नहीं है

Ignoring Quotes in hindi

वो #आज भी करती है नज़रअंदाज़ तो
बुरा क्यों मानु ? टूट कर चाहने वालों को,
रुलाना रिवाज है इस 🌍दुनिया का.

देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
कुछ मांग न लूं उनसे यही सोचकर मुझे
क्या अपना क्या पराया सब इग्नोर कर रहे

नजरअंदाज न किया करो
तुम हो फितरत मेरी
पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ

कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए

Ignoring shayari in hindi

नजरअंदाज करने वाली
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही

नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का,
मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं,
गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे,
छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने.

नज़रअंदाज़ जो हमे किया करते थे,
उन्हें जब नज़रअंदाज़ हमने किया तो…
“मज़ा ही आ गया”

बहुत तकलीफ होती है यार जब कोई इग्नोर करता है,
सेल्फ रेस्पेक्ट के चक्कर में तो सभी कह देते है आई डोंट केयर!

वो दोस्त आपकी दोस्ती के लायक नहीं हैं
जो आपको बस इस्तेमाल करे और नजरअंदाज करते हैं।

Ignoring shayari in hindi

जब किसी से आप बार बार Ignore महसूस करें,
तो उस रिश्ते को ख़तम करना ही बेहतर है।

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कभी कभी
छोटी छोटी गलतियों को Ignore करना पड़ता है।

उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो
जो तुम्हारी परवाह करते है
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हें नजरअंदाज करते है

ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिये,
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप
ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिये।

Ignoring shayari in hindi

Block करना नहीं Ignore करना सीखो,
वरना तुम्हारी कामयाबी कैसे देख पायेंगे वह लोग।

न Reply की चिंता
न Ignore करने का गम,
तेरा Ego तू ही रख
अब अपनी दुनिया में Busy हैं हम।

Ignore Quotes in Hindi Images

Best Ignoring Quotes for Boys and Girls in Hindi with Images. Nazar Andaz Quotes & Shayri for Boys and Girls. नजरअंदाज शायरी इमेज

Quotes of Ignoring In Hindi

तुम ignore करो ये हमे कतई बर्दास्त नहीं पर
इस वजह से दूर हो जाए इतना जिगर हमारे पास नहीं।।

मैं प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ
वरना #Ignore करने में मैंने #PhD कर रखी है।

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

Ignoring  quotes in hindi

तेरा इश्क़ भी बड़ा बेदर्दी है सनम,
सांसे भी ले जाता है,मरने भी नहीं देता।
तूँ वादा तो करती है, साथ रहने का,
लेकिन पता नही क्यों वक्त आने पर तू ignore करती है ।

दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर

Ignoring  quotes in hindi

तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है.

तुम्हारे इग्नोर करने पर पहले बुरा लगता था,
फिर गुस्सा आने लगा, फिर कुछ फील ही नहीं होता और
देखना एक दिन फर्क पड़ना भी बंद हो जाएगा।

Ignoring  Shayari in hindi

वो हमे कुछ इस तरह से करते है ‘Ignore’
कि हमारा दिल कहता है
‘Love Her’ थोड़ा और, थोड़ा और।

खुद को इतना काबिल बना लो कि
कोई नज़रअंदाज़ करने से पहले हज़ार बार सोचे।

Ignoring  Shayari in hindi

मुझे नज़र अंदर ही करना हो तो सिद्दत से करना
कही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा

जरूरत हो तो याद कर लेना
हम आपकी तरह इग्नोर नहीं करेंगे

Ignoring  Shayari in hindi

किसी गैर से बात करते-करते
वो भोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ
और वो इग्नोर कर देती हैं.

Ignore करना है तो एकदम अच्छे से करो।
बीच में attention देकर flow मत बिगाड़ो।।

Ignoring  Shayari in hindi

फिर बस तन्हाई ही तुम्हारे दर्द की दवा हो जाएगी….
मै इग्नोर करने पर आया तो सारी टशन हवा हो जाएगी

तेरा ऑनलाइन रह कर भी मुझे रिप्लाइ ना करना मुझे बहुत रुलाता है,
अक्सर जो दिल से प्यार करता है वही अपने गम छिपाता है

Ignoring  Quotes  in hindi

हमें शायर समझ के यूं नजर अंदाज न करिये,
नजर हम फेर ले तो तेरी चाहतों का बाजार गिर जायेगा.

Ignoring Quotes in Hindi For Girls

Husband Ignoring Wife Quotes in Hindi. Online रह कर Ignore करना और late Reply देना बस यही आता हैं आपको. Top Ignorig and Nazar Andaz Quotes in Hindi.

Busy हो न बहुत
पर एक दिन यही वक़्त हमपर खर्च करोगे
कर लो आज भले ही Ignore हमें
पर कल हर जगह search करोगे

Ignoring  Quotes  in hindi for girls

भूली नहीं हु तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह।

ये कैसा उनके प्यार का अंदाज है,
अब वो हमें करते नजरअंदाज है.

najarandaaz shayari in hidi

सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.

सुनो बिजी रहो लेकिन
ऐसे इग्नोर तोह मत किया करो

najarandaaz shayari in hidi

दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है.

जब Unnecessary कुछ लोग भोंकने लगे
तो Barking Dog समझकर
इग्नोर करो..!!

najarandaaz Quotes in hidi

अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं, तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो,
अगर जरा सी भी मोहब्बत है, तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो..!!

नफरत हो गई है खुद से
जबसे तुझसे मोहब्बत की है
नजरअंदाज तुम करते हो हमें
और सजा हमने खुद को दी है..!
पर कल हर जगह search करोगे

najarandaaz shayari in hidi

निगाहों से भी चोट लगती है,
जब कोई देख कर भी अनदेखा करता है

नजरंदाज करते है वो, चलो ये भी ठीक है !
कम-से-कम उनकी नजरों में तो है हम

सामान्य प्रश्न – FAQ

जब कोई आपको नज़रअंदाज़ करता है, तो आप अयोग्य, महत्वहीन, या अप्राप्य महसूस करना शुरू देते हो, खासकर यदि किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा आपकी उपेक्षा की जाती है जिसकी आप परवाह करते हैं। चाहे वह आपका साथी हो, माता-पिता हो, या बॉस हो, जब आपको उनसे अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो आहत होना पूरी तरह से स्वाभाविक है।

उन्हें अपने संदेश का उत्तर देने के लिए समय दें

  1. व्यक्ति के पास जाओ।
  2. अगर आपको कोई जवाब नहीं मिलता है तो एक बार और संपर्क करें।
  3. सुनिए उनका क्या कहना है।
  4. स्वीकार करें कि वे क्या महसूस कर रहे हैं।
  5. अपने प्रियजन से बात करते समय सम्मानजनक रहें।
  6. आप कैसा महसूस कर रहे हैं साझा करें।
  7. आगे कुछ करने के लिए सुझाव दें।
  8. उन्हें अगली बार संवाद करने के लिए कहें।
  9. खुद पर ध्यान लगाओ।
  10. जरूरत पड़ने पर किसी मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर से बात करें।

यह भी पढ़ें

आज हमने क्या देखा

आज के इस लेख में हमने देखा Best 250+ Ignoring Quotes, Nazar Andaz Quotes, Shayri, and Status in Hindi, उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा इग्नोरिंग कोट्स & शायरी जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह Nazar Andaz Shayri & Quotess अच्छा लगा तोह आप अपने परिवार और मित्ररों के साथ साझा करना न बुले.अगर कोई आपको इग्नोर कर रहा है तो आप ऊपर दी गई Ignoring Quotes & Shayri उन्हें भेज सकते हैं