Best 250+ Love Quotes, Shayri, & Status – (लव कोट्स 2022)

क्या आप Love Quotes और Shayri ढूंढ रहे हो? जिसे आप अपने Husband, Wife, BF/GF, या अपने किसी करीबी दोस्त को भेज सके। True Love Quotes in Hindi 2022.

आज हम, इस लेख में आपके लिए लाये है, Best Hindi Love Quotes and Shayri. अगर आप किसी से प्यार करते है, और उन्हें बताना चाहते है अपने प्यार का इकरार करना , तोह Love Quotes एक बहुत अच्छा माधयम है , अपने प्यार को जाहिर करने का। आप ये लव कोट्स उन्हें भी सेंड कर सकते है जिन्हे आप बहुत प्यार करते है जैसे आपके Husband, Wife, Father, Mother, Him /Her, etc.

Best Love Quotes In Hindi

love quotes in hindi

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे..!

उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.

love quotes in hindi

काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.

धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई

लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते है

love shayariin hindi

उनकी जब मर्जी होती है,
तब वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,
उनकी मर्जी का इंतजार करते है.

कोई खत नही, कोई खबर नही,
आपको शायद रिश्ते की कदर नही,
हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ,
शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही.

love shayariin hindi

समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,
चाहे हो भी ये लम्हे,
क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो

तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है.

क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.

Heart Touching Love Quotes In Hindi

love shayariin hindi

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.

करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर ज़िन्दगी न मिले..!

किसी को अपनी पसंद बनाना,
कोई बड़ी बात नहीं..
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है..!

romantic shayari

काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उनका सर हो.

मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे…
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,
रोज़ बाते किया करो हमसे.

इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप,
हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है,
जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप.

romantic shayari

इश्क वो नहीं जो तुझे
मेरा कर दे,
इश्क वो है जो तुझे किसी
और का ना होने दे.

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.

love quotes

गुलाब के जैसी दिक्ति है ,
नजर से नजर मिलती है ,
मुझे देख के हस्ती है ,
तोह I love you बोलने को क्यों शर्माती है।

ज़िन्दगी का हर पल सुहाना लगने लगा था
जिस दिन आपने बोला हम आपसे मोहब्बत करते हैं

Heart Touching Love Quotes for BF/GF

love quotes

हम चाहे तो भी भुला नही सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है,
तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते

तुझसे लड़ना मेरा हक़ है
क्योंकि तुझसे प्यार 100 प्रतिशत है

love quotes in hindi

जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं

तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी,
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे,
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी.

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ
तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी,

love shayari in hindi

तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे

कुछ इस तरह से तुम मेरी रूह में उतर गए हो
जो अब निकलोगे तो जान ले जाओगे मेरी

love quotes in hindi

वो तुम ही हो जिसने मुझे जीना सिखाया
वो तुम ही हो जिसने मुझे हसना सिखाया और
वो तुम ही हो जिसके साथ मैं अपने सारी ज़िन्दगी बिताना चाहता हूँ

मेरे हर पल में हो तुम
सुबह में शाम में रात में
जहाँ भी देखूं सिर्फ तुम ही तुम

बहक जाते हैं सनम तुमको देखकर
ज़रा नजरें नीचे करके चला करें

Heart Touching Love Shayri & Status

pyar ki shayari hindi me

तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की धड़कन
दोनों तेजी से चलने लगती है

ना चाहो किसी को इतना की,
चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,
चाहो किसी को इतना की,
आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये.

जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है
वो अंदर तक तबाही मचाते है

pyar ki shayari hindi me

दिल चाहता है
छुपा लू तुम्हे अपनी बाहों में
और दिल भर तुमसे प्यार करूं

क्या बात है,
बड़े चुप चाप से बैठे हो..
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो.

दूर होते है तो और करीब आ जाते है
दिल के रिश्ते कुछ यूं निभाए जाते है।”

love shayari

सुनो बाबू
मुझे उम्र कैद की सजा दे दो
अपनी मोहब्बत में कैद करके

Best Romance Quotes In Hindi

romantic shayari sexy

इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे,
की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।”

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!

प्यार का सिलसिला कुछ यूं चला,
पहले वो जिस्म में उतरे
फिर जान बनते चले गए।।

love sexy shayari

बारिश में तेरे संग नहाना है,
ऐसा ये सपना कितना सुहाना है,
अगर गिरे पानी की बुँदे, तेरे होठों पर…
अपने होठों से उन्हें पी जाना है।।

तू खेलते रह मेरे छाती के बालों से,
मैं तेरे चेहरे से तेरी जुल्फें हटाता हूँ,
तू सुरुवात करके तो देख,
फिर देख मैं कैसे वासना जागता हूँ।

चाहा है तुम्हे मेरी उम्मीद से ज्यादा
तेरी मुस्कुराहट लगती है चाँद से भी प्यारा
मेरा हर ख्वाब में तुम ही तुम हो अब
तुम्हे सिर्फ हकीकत में चाहता हूँ पाना।

love sexy shayari

एक रात ऐसी हो,
तेरी और मेरी बात हो,
जिश्म से जान तक,
तेरी और मेरी मुलाकात हो।

हसरत ये है कि आप मिल जाओ
तमन्ना यही उम्र भर के लिए।

love kiss shayari

मेरे होठों पे तेरे होठ लगा कर इन्हे गीला करदे,
इन होठों को तू और भी रशीला करदे॥

ए पगली कभी छोड़कर नहीं जाना हमें
सिर्फ तेरी ही बाहों में हमे सुकून मिलता है

जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर,
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”

डीप इमोशनल लव कोट्स

love jism shayari

हर रात तेरा साथ चाहते है,
मेरे हाथो में तेरा हाथ चाहते है,
इस कदर प्यार करते है तुमसे,
रात भर में दो-जिश्म एक-जां हो जाना चाहते है।।

बहुत प्यार करते है तुमसे
बस कहना नहीं आता !
बस इतना जानते है
तुम्हारे बिना रहना नहीं आता!!

जाम पे जाम पीने से क्या फायदा?
रात भर में उतर जाएगी…!
जाम पीना है तो किसी के होठों से पियो,
खुदा की कसम, उम्र सारी नशे में गुज़र जाएगी ! !

love jism shayari

पकड़ो मेरा हाथ और
सारी दुनिया घूम लीजिये,
हम हमेशा Kiss करते है
आज आप चूम लीजिये !

एक इच्छा पूरी कर दो,
और एक इच्छा अपनी पूरी कर लो,
आज जहां लगे वहाँ किस कर लो।

love kiss shayari

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे चुम जाने दो।

Love Quotes In Hindi Sad

“रिश्तों को वक़्त देना सीखो
वक़्त के साथ रिश्ते खूबसूरत
और मजबूत दोनों हो जायेंगे।”

romance quotes

जादू है उसकी हर एक बात मे
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे।

अब मेरी ख्वाहिश सिर्फ इतनी
सी है आप मेरा नसीब में हो
वक़्त बुरा हो या सुनहरा
आप करीब हो।

पता नहीं क्यों रो वो रहे थे और आँसू हमारे निकले,
चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था।”

“तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और
दिल की धरकन दोनों तेजी से चलने लगती है I”

romance quotes

“तुझे इतने दिन Tolerate किया,
अब मन करता है लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर।
Be With Me Forever.”

जिनका मिलना किस्मत में ना हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है..!!

जब ना थी मोहब्बत तो सामने आते थे,
अब मोहब्बत हो गई तो दिखते भी नहीं है..!!

प्यार कभी सूरत से नहीं होती,
इश्क तो दिल से होता है,
वो तो अपने आप लगते है प्यारे,
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।

मत पूछ के क्या अब भी इश्क़ है मुझे तुमसे,
मैंने तुमसे ज्यादा तेरे ग़मो के साथ वक्त बिताया है

थोड़ी शायरी सीख ली हमने,
उनके इश्क में बर्बाद हो के।

जीना है तुझ बिन और तुझे हि जिए जा रहा हूँ मैं,
तेरी है नादानीयों को हंस कर सहे जा रहा हूँ मैं।

Hindi Love Quotes for Husband & Wife

love shayari hindi

अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है।
तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है।

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।

सुबह का सूरज शाम का चाँद हो तुम,
चेहरे की चमक होठों की मुस्कान हो तुम,
पागल हैं ये दिल बस आपकी आशिक़ी में,
फिर क्यों न कहू की मेरी जान हो तुम।

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

जो इंसान आपसे बहुत प्यार करता है,
वही आप पर गुस्सा करता है,
वो इंसान आप पर अपना हक़ जताता है।

वो जब भी मिलने आया करती थी,
वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !

Inspirational Love Quotes in Hindi

love shayari hindi

तुझे पाकर खो नहीं सकतें,
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।

जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।

याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,
रूठो तो मनाऊंगा,
रोओगे तो हसाऊँगा,
मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा।

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती।

चलते है हम दोनों
एक लंबे सफर पर,
मैं तेरा और तू मेरी बनकर

Best Love Quotes Hindi With Images

love shayari hindi

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना प्यार आएगा..

मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नही,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल मे नही।

लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।

love shayari hindi for whatsapp

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है !
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं !!”

किसी को चुपके से दुआओं में माँगना ही सच्चा प्यार हैं..

Couple Love Quotes in Hindi

love shayari hindi for whatsapp

माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता,
मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त है।”

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है ,
मिल जाए तो बाते लंबी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी। “

कुछ तो है तुमसे मेरा खास रिश्ता,
वरना गैर तो इतने याद नहीं आया करते।

One side Love Quotes In Hindi

one side love quotes in hindi

प्यार का मतलब सिर्फ उन्हें पाना नहीं होता है।
उनकी खुशी के लिए खुद को कुर्बान कर देना,
भी प्यार होता है।”

मुझे आदत हो गयी तेरी कुछ इस तरह,
मछली को ज़रूरत हो पानी की जिस तरह

जरा जल्दी आना आज ख्वाबो मे,
बडा मन है आज तुमसे जी भर के बाते करने का।

वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है

one side love quotes in hindi

मेरे सीने से लिपटे होते हैं आज भी एहसास तेरे,
जैसे लिखावट कोई लिपटी हो किताबी पन्नो से

तम्मना हो मिलने की तो,
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे।

मैं तो चाँद तारे तोड़कर नहीं ला सकता हूँ।
हाँ एक cup चाय जरूर बना सकता हूँ।

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी!!
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ!!

कुछ लोग कहते है की प्यार सच्चा नही होता,
उन सब के सवाल का जवाब हो तुम…!”

Pyar ke liye 2 Lines

one side love quotes in hindi

“याद उसे करो, जो अच्छा लगे
प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं
दिल से सच्चा लगे”

“दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,
शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,
कोई और नहीं कर सकता”

हाथो के रंग कुछ लम्हों में
धुल जाते हैं…
पर नहीं धुलते वो रंग कभी
जो दिलों में घुल जाते हैं

क्या बात है,
बड़े चुप चाप से बैठे हो..
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो.

वैसे तो तेरी याद कभी कभी ही आती है,
पर जब भी आती है बेशुमार आती है।

हिंदी सा मैं, उर्दू सी वो,
सीधा सा मैं, उल्टी सी वो।

बहुत पास है फिर भी बहुत दूर है,
मानो जैसे सुबह और रात है।

लगता है अब नज़र उतारनी पड़ेगी आपको,
मैंने इश्क़ की नज़र से देखा है आपको।

वजह नफरतों की तलाशी जाती है
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है

सामान्य प्रश्न – FAQ

काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उनका सर हो.

हिंदी सा मैं, उर्दू सी वो,
सीधा सा मैं, उल्टी सी वो।

यह भी पढ़ें

आज हमने क्या देखा

आज के इस लेख में हमने देखा Best 250+ Best Love Quotes in Hindi for Friends, Husband, Wife, Boyfriend, and Girlfriend, उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा True लव कोट्स इन हिंदी जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह Best Love Quotes and Shayari लगा तोह आप अपने परिवार और मित्ररों के साथ साझा करना न बुले. शुक्रिया।