Motivational Quotes Hindi, मोटिवेशनल कोट्स हिंदी, Motivational Quotes Hindi for Success, Motivational Quotes Hindi Shayari, Motivational quotes Hindi for Students
हेलो दोस्त, आज हम इस लेख में लाये है आपके लिए Best Motivational Quotes In Hindi जिसे आप पढ़ के मोटीवेट हो जाएँगे। दोस्तों दुनिया में बोहत से लोग है जो हिम्मत हार जात है और कुछ करने से पीछे हट जाते है तोह हम लाए है कुछ मोटीवेट करने वाली कोट्स जो आपको अंदर से मोटीवेट करता है यह मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी आपको सफलता के तरफ खींचने का प्रयास करेगा यह Motivational Quotes पढने के बाद आपको सफलता को पाने का जूनून आने लगेगा तोह इसे पढ़िए और Motivate हो जाइए। हम लाए हैं Students + Success के लिए Motivational Quotes & Success in 2022.
Best Motivational Quotes In Hindi 2022
motivational quotes in hindi for success, मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

डर लगा मुझे फासला देख कर
आगे बढ़ता गया रास्ता देख कर
मंज़िल खुद मेरे नजदीक आ गयी
मेरा हौसला देख कर।
आज तेरे लिए वक़्त का इशारा है
देखता ये जहान सारा है
फिर भी तुझे रास्तो की तलाश है
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है
किसी के साथ टाइम वेस्ट करने
से अच्छा है वो टाइम अपने सपने
को पूरा करने में इन्वेस्ट करो.
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

जब चिड़िया तिनका तिनका उठा के अपना घोसला बनाना शक्ति है
तो तुम थोड़ी थोड़ी मेहनत कर के अपनी जिंदगी क्यों नहीं
ऐ जिन्दगी तू मुझे उडना सीखा
मुझे हालातो से लडना सीखा
हर हाल मे खुश रहना सीखा
और हर हार से मुझे जीतना सीखा।
हमारा तो हो चुका हम कर गए,
अब अपनी सुना तेरा क्या इरादा है,
विहंग सा भटकना है या मांझी सा बनना है।

खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है
जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं
अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको,
और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके।

मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उडान होती है।
परिंदे को मिलेगी मंजिल एक दिन
ये फैले उनके पर बोलते है और
वो लोग रहते है खामोश अक्सर
जमाने मे जिनके हुनर बोलते है।
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।”

अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो ,
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
ये जिंदगी एक संघर्ष है..
भाई चलता ही रहेगी….
कभी अपना जीने का अंदाज़ ना खोना…

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।
ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो..
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं…
वही है जिन्दा जिसकी आस जिन्दा है..
वही है जिन्दा जिसकी प्यास जिन्दा है….
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं..
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है….

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
जमीर जिंदा रख,कबीर जिंदा रख..,
सुल्तान भी बन जाए तो दिल मे फकीर जिंदा रख..,
हौसले के तरकश मे कोशिश का वो तीर जिंदा रख..
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं।
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है

आज असफलता मिली तो क्या,
असफलताओं में भी सफलता की तलाश है,
और रही बात आसमान में उड़ने की,
तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है।
गिर गिर कर ही।
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दे ।
खो कर पाने का मज़ा ही कुछ और है
आसुओ में मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है
हार तो ज़िन्दगी का एक हिस्सा है
हार के बाद जित का मजा ही कुछ और है।
अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर
तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर!

मुझे मिले ना मिले मंज़िल,
कोशिश तो मैं समंदर की
लहरों की तरह करता रहूँगा।
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
सब कुछ हासिल हो जाता है,
बस खुद पर भरोसा कर लो तुम
ये तो धरा है, आकाश भी बदल जाता है!
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है, जज्बा है
कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है….।

क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा
हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा
मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है।
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है।
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर।
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।
सारे सबक किताबो में नहीं होते है दोस्तों
कुछ सबक ज़िन्दगी भी सिखाती है।
हीरे की शफक है तो
अँधेरे में चमक है
धुप में तो शीशे भी
चमक जाते है।

उड़ने के लिए बना हू,
उड़ कर दिखाऊंगा
कोई लाख काटे पर,
फिर भी उड़ता चला जाऊँगा.
बड़ा पाने के लिए ,
बड़ी मेहनत चाहिए होती है।
मंज़िल तक पहुंचते-पहुंचते ,
बड़ी परीक्षाएं होती है।
कुछ पाने के लिए इंतज़ार करना होगा ,
हार मिले या जीत बस लक्ष्य के लिए मरना होगा।
वक़्त कब बीत जाएगा कोशिश करते -करते ,
मंज़िलो की राहों से लगातार लड़ना होगा।
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी, मोटिवेशनल कोट्स हिंदी इमेजेज, मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
मुश्किलों को पार कर ले ,
जीतना हर हाल में है।
बड़े तुफानो का सामना करके
चलना हर हाल में है।

वक़्त की अहमियत जिसने जान ली ,
और मंज़िल पाने की ठान ली।
खुद-ब-खुद सफर आसान हो जाएगा ,
जब मुश्किल राहों पे चलना आ जाएगा।
मिल सके आसानी से ,
उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो
मुक़द्दर में लिखा ना हो ।
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
सोच को बदलो,सितारे बदल जाएँगे..
नज़र को बदलो,नज़ारे बदल जाएँगे..
कश्टिया बदलने की ज़रूरत नही..
दिशाओं को बदलो,किनारे बदल जाएँगे
एक कोशिश और कर, बैठ न तू हार कर,
तू है पुजारी कर्म का, थोडा तो इंतजार कर,
विश्वास को दृढ बना, संकल्प को कृत बना,
एक कोशिश और कर, बैठ ना तू हार कर..

चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा..,
या तो मंजिल मिल जाएगी..,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.
बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो..,
किसी दूसरे की बुराई के लिए समय ही ना मिले.
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा..,
अभी और उड़ान बाकी है..
जमी नहीं है मंजिल मेरी..,
अभी पूरा आसमान बाकी है.
आँखों मे पानी रखो, होंठों मे चिंगारी रखो..,
जिंदा रहना है तो तरकीबे जारी रखो..,
राह के पत्थर से बढ़कर ,कुछ नहीं है मंजिले..,
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो
सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो,
उपनी मंजिल खुद तय करो,
इस बेदर्द दुनिया से मत डरो

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है।
मैदान मे हारा हुआ इंसान..,
फिर से जीत सकता है..,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान..,
कभी नहीं जीत सकता .
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने।
Motivational Quotes Hindi for Students
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते ।
कहते हो वो असम्भव है,
उसे करके तो देखो सबसे आसान लगेगा।
तुम लहरों से क्यों डरते हो,
तुम तो तूफ़ान के सौदागर हो!

इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला
कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।
तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है,
मंजिल को पाने के लिए
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता
अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता
विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते

तेरी बाज़ी तू ही जीतेगा
बस हिम्मत और हौसला बनाये रख।
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
तेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता तुजे खुद बनाना है
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है।
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
जो Past गया वो सपना था, but,
जो Future है वो अपना ही होगा।
परिंदा सा बनो उड़ान ऊंची रखो,
हौसला कम न होने दो और भरोसा खुद पे रखो।
उड़ चलो अब पंख फ़ैलाए
दुनिया के संग ताल मिलाए।

विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते
पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम
कभी अधूरा परिणाम नहीं देता।
इस यकीन के साथ काम करो..
कि वह दिन जरूर आएगा…
जब आपका सपना सपना नही रहेगा….
हकीकत बन जायेगा

कोई भी इंसान हर असंभव
को संभव बना सकता है,
जब तक वो अपने ज़िद पर अड़ा है।
कर अलग बन अलग ,
तभी तो नाम कमाएगा
सोच अलग इस दुनिया से
तू ऊंचा बन जाएगा।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
सपने वो नही होते जो हमे सोने पर दिखाई देते है ,
सपने तो वो होते ह जो हमे सोने नही देते है

वक़्त की अहमियत जिसने जान ली ,
और मंज़िल पाने की ठान ली।
खुद-ब-खुद सफर आसान हो जाएगा ,
जब मुश्किल राहों पे चलना आ जाएगा।
उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते
दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते
हो दिल में जिसके जज़्बा मंजिल छूने का
वो मुश्किलों से घबराया नहीं करते
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..?
हौसला हो तो फासला क्या है
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इन्सान
ज्यादा निखरते हैं
Best Motivational Life Quotes In Hindi
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ, Life Motivational Quotes for Whatsapp and Facebook.

जो चीज आपको CHALLENGE करती हैं
वही आपको CHANGE करती हैं
जीवन में मुश्किलें थोड़ी ही आती है ,
मगर सीखा के बहुत कुछ जाती है।
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है,
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।
ग़म के अंधेरों में ,
खुद को बेक़रार ना कर।
सुबह ज़रूर आएगी ,
सुबह का इंतज़ार कर।

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
सफल लोगों का पहला
पसंद उनका काम होता है।
इंसान कहता है .कि पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाओ
और पैसा कहता है कि तू कुछ करें तो मैं तेरे पास अह
Best Motivational Shayri in Hindi

जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो,,
जिसने कहा आज, उसने किया राज।
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे।
गम के अंधेरों में
खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

थक कर ना बैठ
ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं।
असली पहलवान की पहचान
अखाड़े में नहीं जिंदगी में हो होती हैं,
ताकि जब जिंदगी तुम्हें पटके
तो फिर खड़े हो और ऐसा दाव मारो कि
जिंदगी चित हो जाए
चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो,
देखना एक दिन तुम्हारी
सफ़लता का परचम लहराएगा।
राह-ए-ज़िन्दगी में ऐसे मोड़ भी आते है,
सीधे रखे कदम भी डगमगा जाते है,
बहके कदमो को जो संभाल पाते है,
वो मुक़म्मल इंसान कहलाते है।

पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को, निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता है।
तास के पत्तो मे ईक्का,
और जिंदगी मे सिक्का,
जब चलता हैं,
तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है।
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है..
मंज़िल नहीं कारवाँ बदलता है….
ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योकि..
किस्मत दले न बदले….
पर वक्त ज़रुर बदलता है
जो हो गया उसके लिए सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे कभी खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है Success….
जो वक्त और Situation पर रोया नहीं
ऐसे परिश्रम करो,
जैसे सूरज करता है।
ऐसे मेहनत में तपो,
जैसे सूरज तपता है।
शाम सूरज को ढलना सिखाती है ,
शमा परवाने को जलना सिखाती है।
गिरने वालो को तकलीफ तो होती है ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है।
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
सामान्य प्रश्न – FAQ
सफल होने के लिए कौन सी किताब पढ़े?
जीत आपकी- इस बुक के लेखक शिव खेड़ा है जो कि भारतीय मूल के एक मोटिवेशनल वक्ता भी हैं। ये बुक आपको बताती है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ मोटिवेशन की भी जरूरत रहती है। बड़ी सोच का बड़ा जादू- यह बुक आपका सोचने का तरीका बदल देगी।
मोटिवेशनल कैसे बनाएं?
- अपने दिन की हमेशा सही शुरुआत करे अपने आपको मोटिवेटेड बनाए रखने के लिए …
- अपने आपसे हर दिन पॉजिटिव बातें कीजिये …
- मोटिवेशन कैसे बनाए रखे इसका तीसरा जवाब है Exercise. …
- दिन में अपनी नींद पूरी करे मोटिवेशन बनाए रखने के लिए …
- Consistency बनाये रखे जिससे आपको मोटिवेशन महसूस होगा
जिंदगी में कुछ करना है तो क्या करना चाहिए?
लक्ष्य बनाना प्रैक्टिकल काम है। अगर वाकई आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो अपने लक्ष्य को कागज पर लिखें। हो सकता है आप अपने ही विचारों और सपनों को शब्द न दे पाएं, तब आपको यह अहसास होगा कि असल में आपके पास कोई लक्ष्य है ही नहीं। तो सबसे पहले अपने लक्ष्य निर्धारित करें।
यह भी पढ़ें
- Best Sad Quotes in Hindi
- Best Sister quotes in Hindi
- Best Attitude Quotes in Hindi
- Best Freindship Quotes in Hindi
- Best Indian Army Quotes in Hindi
Conclusion
आज के इस लेख में हमने देखा Best 250+ Motivational Quotes in Hindi , उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा मोटिवेशनल कोट्स जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह मोटिवेशनल कोट्स तोह आप अपने परिवार और मित्ररों के साथ साझा करना न बुले. अगर आपको किसी को मोटीवेट करना हों तोह आप ऊपर दिए हुए कोट्स की मदत से आप उसे मोटीवेट कर सकते है।