Best 250+ Friends Quotes in Hindi (फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी)

Friends Quotes in Hindi 2022. फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी. Latest Friendship Quotes in Hindi for Girls and Boys. Friends Quote Shayri in Hindi. Friends Funny and Emotional Quotes Hindi.

हेलो दोस्तों, हमारे जीवन में दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते है। जिंदगी में अगर दोस्त न हो तोह ऐसा लगता है की जिंदगी कुछ अधुरी सी है, दोस्ती तोह जीवन का बोहत बड़ा उपहार है अगर आपके पास कोई अच्छा और सच्चा दोस्त हो तोह उसे कभी मत खोना क्यूंकि अच्छे और सच्चे दोस्त बहुत ही मुश्किल से मिलते है। तोह दोस्तों यह कुछ Friendship Quotes आपके लिए Friendship को सेलिब्रेट कर के लिए। आप ये Freinds Quotes and Shayri अपने प्यारे दोस्तों को शेयर कर सकते है चाहे वो Boy हो Girl हो. तोह चलिए शुरू करते है।

Friend Quotes in Hindi

Friends Quote In Hindi

Best Friendship Quotes in Hindi for Boys & Girls. फ्रेंड्स कोट्स इन हिंदी. friends quotes in Hindi 2 line. dost se maafi ki shayari.

friends Quotes in Hindi

एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।

एक सच्चा दोस्त वह है
जो तब चलता है
जब बाकी दुनिया चली जाती है।

Friends Hindi Quotes

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,
जिसे हम खुद बनाते हैं।

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है ।

हमसे दोस्ती निभाते रहना
हर मोड़ पर आजमाते रहना
लेकिन दूर कभी मत होना
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना ।

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती ।

dosti quotes hindi

सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है ।

जहां मतलब होता है वहां दोस्ती नहीं होती,
और जहां दोस्ती होती है वहां मतलब नहीं होता ।

hindi dosti quotes

कौन कहता है कि,
दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है।

सच्ची दोस्ती वो नही होती है जो हर किसी से हो जाती है,
सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके होने से अपना सा महसूस हो ।

friendship quotes

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है
वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती ।

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है।

quotes for friend

ऐ दोस्त मैं तुझे भूल जाऊ,
ये तेरी भूल है,
तेरी क्या तारीफ़ करूँ
तू एक महकता हुआ फूल है ।

दोस्त मुसीबत के समय अपना प्यार दिखाते हैं,
खुशी में नहीं।

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है
और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।

friendship quote

सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है,
उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना।

प्रेम ही एक ऐसी शक्ति है
जो शत्रु को मित्र बना सकती है।

quote friendship

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता ।

यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना ।

दवा से अच्छी तो साली दोस्ती है क्योंकि,
अच्छे दोस्तो की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती ।

best friend quote

एक दिन दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे
दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे
जब बताना हो के दोस्त कैसे होते हैं
तुम्हे सोच-सोच कर हर बात लिखेंगे ।

एक सच्चा दोस्त तभी आता है
जब पूरी दुनिया चली जाती है ।

यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे,
तो आप कभी अकेले नही हो सकते ।

dosti quotes

स्टाइल ऐसी रखो की दुनिया देखती रह जाये
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।

दोस्त बनाने का सबसे अच्छा समय होता है
उनकी ज़रुरत पड़ने से पहले।

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी ।

एक अकेला गुलाब पूरी दुनिया हो सकता है
एक अकेला दोस्त मेरी पूरी दुनिया हो सकता है ।

Friend Hindi Quote

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में।

यारा तेरी यारी हमे,
अब जान से भी प्यारी है ।

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है ।

dosti hindi quote

चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है।

उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं।

सबसे अच्छा दोस्त वो होता है,
जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है।

दोस्ती ऐसी हो जिसमें
हर बार सफाई न देनी पड़े।

best friendship quote

कभी मिलना कभी बिछड़ना
ये तोह किस्मत का खेल है।
सब रिश्ते बिक जाते है
यहाँ तोह हमरी दोस्ती
NOT FOR SALE है ।

दोस्त ऐसा हो
जिसके साथ ख़ुशी दोगुना
और दुःख आधा हो जाए।

कितनी गजब की चीज़ है ये दोस्ती
वजन तोह होता है मगर बोझ नहीं ।

friend quote in hindi

ए दोस्त जो तू चाहे वह तेरा हो
रोशन रातें और ✧खूबसूरत सवेरा हो
जुड़ा रहे हमारी दोस्ती का यह सिलसिला
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो ।

हमसे दोस्ती निभाते रहना
हर मोड़ पर आजमाते रहना
लेकिन दूर कभी मत होना
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना।

फ़ासले मिटा कर आपस में प्यार रखना
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा यूँही बरकरार रखना
बिछड़ जायें जो कभी आप से हम
आँखों में हमेशा हमारा इंतेजर रखना ।

दिखावा सभी करते हैं वो हम नहीं दिखाएंगे,
रिश्ते की कसौटी पर खरे उतरकर दिखाएंगे
जब भी मन कहे मेरे दोस्त इन्तेहाँ ले लेना मेरा,
कभी भी तुम्हे गम का चेहरा नहीं दिखाएंगे ।

दोस्ती का रिश्ता इतना खास होता है ,
जब सब दूर होते है तब यह पास होता है ।

दोस्ती वो नहीं है जो हज़ारों से की जाए,
दोस्ती तो वो है जो हज़ारो साल तक निभाये जाये।

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

dosti friend quote in hndi

अपनी तो यही पहचान है,
हस्त चेहरा शराबी आंखें
नवाबी शान और, दोस्तों के लिए जान।

मुझे नहीं पता की मैं एक #बेहतरीन Dost हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है की जिनके साथ मेरी #Dosti है… वो बहुत बेहतरीन हैं।

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
पक्की तो सड़क भी होती है ।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं।

Friendship Quotes in Hindi for Girls

Friends Quotes and Shayri for Girls. Funny friend quotes in Hindi. Friends Quotes in Hindi for Instagram. friends quotes in Hindi for girls.

quote for friends

Dear Besties Suno,
कितनी खुसनसीब हो तुम
की तुम्हे मुझ जैसी प्यारी
और मासूम दोस्त मिली है ।

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर रास्ते पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

खुदा ने कहा दोस्ती न कर, दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा,
मैने कहा कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।

चाँद की इरादों में सितारों के ख्वाब मिले
हम खुसनसीब है बहुत जो हमे दोस्त बनकर आप मिले।

friend quotes hindi

कौन कहता है की लड़किया कभी बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हो सकती है
लगता है उसने अभी तक तेरी-मेरी दोस्ती नहीं देखि ।

संयम हमारे चरित्र की कीमत बढ़ता है !
मित्र और परिवार हमारे जीवन की कीमत बढ़ाते है ।

dosti quotes in hindi

पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास
हमेसा Out of Control ही रहती है ।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकती हु।
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकती।

hindi quotes for friend

कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है,
कुछ लोग इतने ख़ास होते है,
दूर हो चाहे वो नजरो से,
लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है।

Friend Quotes in Hindi Funny.

friends quotes in Hindi funny, friendship quotes in Hindi funny Shayari. friendship quotes in Hindi funny Shayari image. friendship quotes in Hindi funny Shayari image.

जली को आग कहते है, बुझि को राख कहते है,
और जो तेरे पास नहीं है, मेरे दोस्त उसे दीमाग कहते है।

आधी रात को हम दोस्तों की सोइ आत्मा को जगाते है ,
और उनके जागने के बाद हम खुद सो जाते है।

friend quote in hindi

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी
फिर एक कडकती हुई काली रात होगी
एस.एम.एस. न करके तूने जो मेरा दिल दुखाया मेरा
जा तेरे बदन में खुजली पूरी रात होगी।

कुछ दोस्त पकौड़े जैसे होते हैं,
थोड़ा से ध्यान न दो तो जल जाते हैं।

dosti quote

हमने तो चारो ओर पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही परीक्षा में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पढ़ कर आया है।

ये दोस्ती नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये,
बेज़ती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है।

हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं,
इस बात को हमेशा ध्यान में रखना।
तुम जब भी गिरोगे, मैं तुम्हें उठाने आऊंगा
लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए के लोग देखते ही बोले
आ गए दोनों
आज न जाने कौन सा काण्ड करेंगे।

आसमान जितना नीला है,
सनफ्लॉवर जितना पीला है,
पानी जितना गीला है
मेरे दोस्त का स्क्रू उतना ही ढीला है।

आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला,
वो न निकली ,जिनके लिए ये जनाजा निकला,
आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे,
रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे ।

मेरी खुसियो का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलतियों को माफ़ कौन करेगा,
ए खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना,
वार्ना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा।

dosti quote hindi

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफ़त से मान जाया करो वरना,
एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे..

फ़िलहाल एक ऐसे दोस्त की जरुरत है
जो ये कह दे कि तू टेंशन ना ले तेरी सेटिंग में कराऊंगा!!

आप हँसते भी खूब हो फिर,
आप दूसरों सेशर्माते भी खूब हो.
मन करता है आपको दावत पे बुलाऊ,
लेकिन सुना है आप खाते भी खूब हो।

खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
कि करतूत मै करू और बेज़ती तेरी हो।

Dosti Quotes for Friendship in Hindi


touching friendship lines in Hindi. Dosti Quotes in Hindi English. Friends Dosti Quotes Latest

friends quote in hindi

दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराके
किसी को धोखा ना दो अपना बनाके
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं
फिर न केहना चले गए दिल में यादें बसा के

मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
मगर दोस्ती के लिए जिगरा होना चाहिए.

हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है ।

सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती ।

दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम
रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तु

best friendship quote

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।.

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

उम्र भर मेरा साथ निभाने वाला
मुश्किल वक्त में काम आने वाला….
भँवर में अगर फँसी हो कश्ती मेरी
मेरा दोस्त हैं पार लगाने वाला….

यह दोस्ती भी एक रिश्ता है
जो निभा दे वह फरिश्ता है ।

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक सच्ची दोस्ती तेरी।

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.

कुछ तुम पर उधार है
कुछ मुझ पर उधार है
यह दोस्ती की मीठी यादें
चाय के कर्जदार है ।

हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिलसे दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिलसे दूर नहीं करते।

दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।

किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है..
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस दिन बिछड जाना है ये कौन जनता है।

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना….,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना

dosti friend quote. in hindi

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक सहारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है

जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।
जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।
यही वो सब्जेक्ट है जिसे FRIENDSHIP कहते है।

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।

दिल तोड़ना सजा है मुहब्बत की!
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की!
मांगे जो कुर्बानियां वो है मुहब्बत!
और जो बिन मांगे कुर्बान हो जाये वो है दोस्ती!

जब कभी मुश्किल में रहो तो दोस्त को याद करना,
क्योकि वही है जो आपके साथ रहता है.

हर दूरी मिटानी पड़ती है;
हर बात बतानी पड़ती है;
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है;
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।

दोस्ती किसी की रियासत नहीं होती
और मौत किसी की अमानत नही होती,
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो
यहां दोस्ती तोड़ने वालों की जमानत नहीं होती

hindi quotes friends

कितनी कमाल की होती हे ना ये दोस्ती
ज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जाये
फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।

सामान्य प्रश्न – FAQ

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1958 में हुई थी. कहा जाता है कि साल 1958 के अगस्त महीने के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. अपने दोस्त की याद में मरने वाले व्यक्ति के एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी. तभी से अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

जली को आग कहते है, बुझि को राख कहते है,
और जो तेरे पास नहीं है, मेरे दोस्त उसे दीमाग कहते है।

दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराके
किसी को धोखा ना दो अपना बनाके
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं
फिर न केहना चले गए दिल में यादें बसा के

यह भी पढ़ें

Conclusion

आज के इस लेख में हमने देखा Best 250+ Freinds Quotes in Hindi for Love, Funny, Emotional, heart Touching and More. उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Friendship Quotes and shayari जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह फ्रेंड्स कोट्स इन हिंन्दी अच्छा लगा तोह आप अपने मित्ररों के साथ साझा करके उन्हे बता की वो कितने जरुरी है आपके लिए।