Best 50+ Krishna Quotes in Hindi (कृष्णा कोट्स इन हिंदी) – (UPDATED 2024)

Krishna Quotes in Hindi, Krishna Thought in Hindi With Image, कृष्णा कोट्स इन हिंदी, Krishna Quotes in Hindi for Love

आज के हमारे इस लेख में हम आप लोगो के लिए Krishna quotes in hindi के कुछ अलग और सुंदर अनमोल विचार लेकर आए हैं, जैसा कि हम जानते हैं कि श्री कृष्ण को प्रेम के देवता के रूप में जाना जाता हैं और उनके विचार बहुत लोकप्रिय हैं. इस लेख में, हम ला रहे हैं 50+ Best Krishna Quotes in 2024 With Images लेकर आए है.

Shree Krishna Quotes सुनकर मन को शांति एवं संतोष का भाव उत्पन होता है. दोस्तों अगर आपको यह कृष्णा कोट्स अच्छे लगे हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले।

Krishna Quotes in Hindi – कृष्णा कोट्स इन हिंदी

सभी प्रकार के हत्यारों में, समय ही सर्वोपरि है

क्योंकि समय सब कुछ मार देता है ।

अपने काम पर अपना दिल लगाओ,

लेकिन उसके इनाम पर कभी नहीं।

अच्छी किस्मत के लोग थोडा भी बुरा होने पर

भगवान को कोसते है,

और बुरी किस्मत के लोग थोडा भी अच्छा होने

भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते हैं।

आत्म-विनाश के लिए तीन द्वार हैं

काम, (Lust), क्रोध (Anger) और लोभ (Greed )

हद से ज्यादा सीधा साधा होना भी ठीक नही है

क्योकी जंगल मे सबसे पहले सीधे पेड़ को काटा जाता है

और टेढ़े पेड़ को छोड़ दिया जाता है।

जिसने अपने मन पर विजय प्राप्त कर ली है,

उसके लिए मन सबसे अच्छा मित्र है,

लेकिन जो ऐसा करने में असफल रहा है,

उसके लिए मन सबसे बड़ा शत्रु है।

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,

वही हैं हम सबके दुःख हरने वाला

तेरा-मेरा छोटा-बड़ा अपना-परायामन से मिटा दो

फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो!

जो अपने मन को नियंत्रित नहीं करते

उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो

तो मन की स्थिति बदल लीजिए

सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा…

Shree Krishna Thoughts in Hindi

चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो

तुम्हारे साथ पर यकीन रखना

इसमें भी ईश्वर ने कुछ अच्छा ही

सोचा होगा तुम्हारे लिए!

आत्मा को शस्त्र नहीं काट सकता

अग्नि नहीं जला सकती

जल नहीं बुझा सकता

वायु नहीं सुखा सकती।

म्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो?

तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया?

तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया?

न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया,

यही से लिया, जो दिया, यही पर दिया,

जो लिया, इसी (ईश्वर) से लिया,

जो दिया, इसी को दिया।

प्रेम और आस्था दोनों पर

किसी का जोर नहीं

ये ‘मन’ जहां लग जाए

वही ‘ईश्वर’ नजर आता है!

महाभारत युद्ध में कृष्ण भगवान यह दिखाना चाहते थे

पाप की हार होती है और सत्य की जीत।

रिश्ते बड़ी शिद्दत से बुनने पड़ते हैं

बारीक रेशमी धागों की कारीगरी

सबके बस की थोड़ी है!

समय कभी नहीं रुकता

आज यदि बुरा चल रहा है

तो कल अवश्य अच्छा आएगा

मुंह से माफ करने मे किसी को वक्त नहीं लगता

पर दिल से माफ करने में सारी उम्र बीत जाती है।

संसार के संयोग में जो सुख प्रतीत होता है

उसमें दुख भी मिला रहता है

परंतु संसार के वियोग से

सुख-दुख से अखंड आनंद प्राप्त होता है।

Krishna Quotes for Love in Hindi

कृष्ण कहते हैं धर्म के लिए लड़ना सीखो

अधर्मी का काल बनना सीखो और

अपनों के लिए त्याग करना सीखो!

प्रेम एक ऐसा अनुभव है

जो मनुष्य को कभी गिरने नहीं देता

और घृणा एक ऐसा अनुभव है,

जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता!

हमें चिंता नहीं खुद की

उन्हें चिंता हमारी है

हमारे प्राणों के रक्षक

स्वयं सुदर्शन चक्र धारी है!

राधा कृष्ण की कृपा पाने के लिए,

हृदय में भक्ति जगाना होगा।

जिसमें यह भक्ति जागृत है,

वह बड़ा भाग्य वान है।

फल की अभिलाषा छोड़कर

कर्म करने वाला पुरुष ही

अपने जीवन को सफल बनाता है!

इस संसार में विभिन्न कलाएं हैं

और इस कला में एक अच्छी कला है

किसी के दिल में समा जा, उसे छू लेना

चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो

तुम्हारे साथ पर यकीन रखना

इसमें भी ईश्वर ने कुछ अच्छा ही

सोचा होगा तुम्हारे लिए!

यदि आपके पास कोई समस्या आती है

तो उसका समाधान खोजें

उससे दूर नहीं भागे !

क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है,

भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है,

बुद्धि के नष्ट होते ही,

व्यक्ति का पतन हो जाता है!

जीवन में आधे दु:ख इस

वजह से आते है, क्यूंकि

हमने उनसे आशाऐं रखी

जिन से हमें नहीं रखनी चाहिए थी!

जीवन में समय चाहे जैसा भी हो,

‘परिवार’ के साथ रहो,

सुख हो तो बड़ जाता है,

और दुःख हो तो बट जाता है!

Radhe Krishna Quotes in Hindi

राधा कृष्ण का मिलना तो

बस एक बहाना था,

दुनिया को प्यार का सही

मतलब समझाना था!

जिस दिन हमारा मन राधा कृष्णा

को याद करेगा उसमें दिलचस्पी

लेगा, उसी दिन से परेशानियां

आना बंद हो जाएगी!

राधा ने श्री कृष्ण से पूछा

प्यार का असली मतलब क्या होता है?

श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,

जहाँ मतलब होता है,

वहाँ प्यार ही कहा होता है।

हमें चिंता नहीं खुद की

उन्हें चिंता हमारी है

हमारे प्राणों के रक्षक

स्वयं सुदर्शन चक्र धारी है!

मुश्किल घड़ी में अपने

नहीं जब काम आते हैं तब

बचाने हर बला से

मेरे घनश्याम आते हैं!

राधा कृष्ण की कृपा पाने के लिए,

हृदय में भक्ति जगाना होगा।

जिसमें यह भक्ति जागृत है,

वह बड़ा भाग्य वान है।

इस संसार में विभिन्न कलाएं हैं

और इस कला में एक अच्छी कला है

किसी के दिल में समा जा, उसे छू लेना

हम कृष्ण के कृष्ण जी हमारे हैं

हम सब कान्हा के सहारे हैं

हे कन्हैया हम पर कृपा करना

हम तो चरणों के दास तुम्हारे हैं!

राधा कृष्णा का नाम मानो एक अनमोल रत्न है

जिसका मूल्य पाया नहीं जा सकता।

यदि कोई व्यक्ति प्रेम से, भक्ति से, पुष्प फल, जल भी

मुझ पर चढ़ा दे तो उसी भाव से उसे स्वीकार करता हूं

वह मेरा प्रिय भक्त होता है।

कृष्णा कोट्स से सम्बन्धित कुछ सवाल

भगवान श्री कृष्ण के द्वारा दिए गए कुछ अनमोल विचार को हम कृष्णा कोट्स कहते है

BestHindiQuotes.net Provide Best 50+ Krishna Quotes and thoughts in Hindi with Awesome Images.

आज हमने क्या देखा

आज के इस लेख में हमने देखा 50+ Best Shree Krishna Quotes with Images in Hindi, उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा कृष्णा कोट्स जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह श्री कृष्णा कोट्स अच्छा लगा तोह आप अपने परिवार और मित्ररों के साथ साझा करना न बुले. जय श्री कृष्णा 🙏

Updated: December 14, 2023 — 12:05 am