Best 150+ Relationship Quotes In Hindi – रिश्ते कोट्स 2022

Relationship Quotes in Hindi, रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी, रिश्ते पर दो लाइन्स, रिश्ते पर शायरी, rishton ki ahmiyat quotes in Hindi, Love quotes on relationships in Hindi.

हेलो दोस्तों, रिश्ते जीवन में सभी से अच्छे रखने चाहिए। तो, आज के इस लेख में आपके लिए Best Relationship Quotes लेकर आए है। यह कोट्स आपको रिश्ते के महत्त्व बताएँगे। आप ये रिशत शायरी अपने परिवार या मित्र के साथ शेयर कर सकते है। रिश्तों में खटास आने नहीं देना चाहिए।

Best Relationship Quotes In Hindi

Relationship quotes in hindi

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

एक मिनट लगता है,
रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में।

Relationship quotes in hindi

रिश्ता वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,
रिश्ता वो है,
जिसमे एक रूठने मे Expert हो,
तो दूसरा मनाने मे Perfect हो।

जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते है जो किसी पद प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते…!
वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते है.

Relationship quotes in hindi

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
न दूसरों को रहने दो।

जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,
सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,
अच्छा तो वही इंसान होता है,
जो तब आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरुरत हो।

Rishton ki Ahmiyat quotes in Hindi

Relationship quotes in hindi

सख़्त हाथों से भी फिसल जाती हैं
कभी नाजुक उंगलियां,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैं।

ये रिश्ते भी अजीब होते है,
बिना विश्वास के नहीं होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते।

Relationship shayari in hindi

रिश्ते एहसास के होते हैं,
अगर एहसास हो तो,
अजनबी भी अपने होते हैं
और अगर एहसास नहीं तो,
अपने भी अजनबी होते हैं।

अगर रिश्ते में पूरी तरह से
विश्वास, ईमानदारी और समझदारी है,
तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम, नियम,
और शर्तों की कोई जरूरत नहीं है।

Relationship shayari in hindi

स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भी कोशिश करो
रिश्ते बनेंगे नहीं
और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो
रिश्ते टूटेंगे नहीं।

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान!!

Relationship shayari in hindi

हर रिश्ते में मुस्कुराहट और
दुआ हमेंशा बांटते रहें,
रिश्ते हमेशा खुश रहेंगे।

जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।

रिश्ते वही लोग खो देते हैं,
जो लोग रिश्तों से ज्यादा अपने
ईगो को महत्व देते हैं.

Wife Husband Relationship Quotes

Relationship shayari in hindi

रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,
रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है।

फासले का गम नही यदि दूरियाँ दिल ❤ में ना हो
नजदीकीया फ़िजूल है अगर जगह दिल ❤ में ना हो।..

अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना,
रिश्ता दिल से नहीं
दिमाग से निभाया जा रहा है।

Relationship shayari in hindi

कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,
लेकिन फिर भी उनसे अपनों वाली खुशबू आती है।

जिसके पास परिवार नहीं है,
उससे पूछो family क्या होता है,
जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो,
तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है।

रिश्ता निभाना हर एक के बस की बात नहीं है…!
खुद को दुःख देना पड़ता है, किसी दूसरे की खुशी के लिए…!

Relationship shayari in hindi

रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं यह बच्चों से सीखे,
जो आपस में लड़ने के थोड़ी देर बाद फिर दोस्त बन जाते हैं।

ठहरे तो चांद 🌙 सी,
चले तो हवा सी
वो माँ ही है जो तेज गर्मी में छाव सी।

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो.

Relationship shayari in hindi

हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि
शरारते करों पर साजिशे नहीं..!

लड़िये, रुठीये पर बातें बंद न कीजिये,
बातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है,
गुम होते है शब्द, बंद होती है जुबान,
संबंध की डोर एसे में और उलझ जाती है.

किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं.

Sad Relationship Quotes in Hindi

Relationship shayari in hindi

जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.

कुछ रिश्ते बस online होते हैं,
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,
फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।

संबंध बहुत ही अनमोल चीज है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे,
क्योंकि बहुत कम ही लोग दिल का मोल जानते हैं.

Relationship shayari in hindi

कभी भी दूसरों की बातें सुनकर
अपने रिश्ते को खत्म मत करिए,
रिश्ते अपने होते हैं,
दूसरों के नहीं.

कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता,
बस जो उस रिश्ते को संभाल ले,
वह सबसे बड़ा होता है.

रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नहीं मरते,
इनको हमेशा ‘इंसान’ ही क़त्ल करता हैं,
‘नफ़रत’ से,‘नजरअंदाज’ से,
तो कभी ‘गलतफहमी’ से.

ristey shayari

किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले
एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा,
कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।

ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं.

रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है,
दिमाग से बनाये हुए रिश्ते बाजार तक चलते है
और दिल से बनाये रिश्ते आखरी सांस तक चलते है.

Relationship Quotes For Whatsapp Facebook

Relationship status in hindi

क्या अपना है और क्या प्राय है
मैं तो बस इतना ही जानता हूँ
जो फिलिंग को समझे वों अपना
जो फिलिंग से खेले वो प्राय
#जो रिश्ता पास न होके भी पास हो वह अपना
जो रिश्ता पास होके भी दूर हो वोह पराया

ristey status

एक मिनट लगता है,
रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में.

ristey status in hindi

रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए,
सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए।

शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाईये..!
लाजवाब मोती कभी किनारों पर नहीं मिलते.!!

ristey status in hindi

रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,
रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है.

किसी भी रिश्ते में मिठास लानी है तो
एक दुसरे के अच्छे बुरे वक़्त में साथ दें

रिश्ता दिलों से निभाया जाता है
वरना दिमाग का इस्तेमाल तो दुश्मन भी करता है

ristey status in hindi

कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोड़ना क्योंकि मिटटी की पकड़ मजबूत होती है
और संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसल जाते है.

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान!!

रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे… तो अकेले रह जाओगे!

Two line Relationship Quotes In Hindi

ristey status in hindi

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है
उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है
प्यार से, विश्वाश से, बर्दाश्त से

ristey status in hindi

रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो परन्तु
भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये…!!

रिश्तें कभी अपने आप नहीं टूटते.!!
रवैये, उन्हें तोड़ देते हैं.!!

ristey status in hindi

दो लोगो के बीच का रिश्ता हमेशा किसी
तीसरे की वजह से खराब होता हैं!!!

रिश्ते और रास्ते के बीच एक अजीब रिश्ता होता है.
कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते है और कभी रास्ते में रिश्ते बन जाते है.
इसलिए चलते रहिए और रिश्ते निभाते रहिये.

एक अच्छा रिश्ता तब बनता हैं जब कोई आपके
अतीत को स्वीकार करे आपके वर्तमान का समर्थन
करे और आपके भविष्य को प्रोत्साहित करे!!!

ristey status in hindi

दूर रहकर भी जो पास हैं वही खास हैं
भावनाओं को समझना रिश्तो की साँस हैं!

ना जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम
पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रहे हैं हम

झुकता था, झुकता हूँ, झुकता रहूँगा, सिर्फ
रिश्तों को बचाने के लिए वरना लाचार तो
न मैं तब था और ना आज हूँ!!!

Relationship Love Quotes In Hindi

ristey love status

खूबसूरत बात है दो पल का साथ है,
तेरे हाथों 🤝 में मेरा हाथ है,
क्या खूबसूरत रात 🌙 है।

उस रिश्ते का अर्थ क्या,
जिसमें न हो ‘प्रीत’,
मन की बात जो न जाने,
वह कैसा ‘मनमीत’॥”

ristey love status

बस यू ही मेरे मुस्कराने 😊 की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना।

बहुत गुरुर था इस नासमझ “दिल” को तुम्हारी “मोहब्बत” पर,
कमबख्त “बेवफाई” झेल नहीं पाया और “टूट” कर बिखर गया”

ristey love status

अजीब सी रिश्ते है मेरी भी,
लड़ते भी तुमसे है,
मरते भी तुम पर है।

अपने रिश्तो” के लीये समय निकालो,
वरना ‘समय’ इन्ही रिश्तो को,
आपकी ‘जिंदगी’ से निकाल देगा॥”

ristey love status

रिश्ते ऐसे होने चाहिए,
जिसमें कितनी भी आंधी आए,
झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे.

प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है,
प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है

ristey love status

रिश्ता दो दिलों का होता है और
उन दो दिलों में विश्वास का बीज़ ना बोया तो
अपने आप धोख़े का बीज पनप जाता है

रिश्ता वो नहीं जिसे ‘दुनिया’ को दिखाया जाए,
सच्चा ‘रिश्ता’ वो है जिसे ‘दिल’ से निभाया जाए॥”

ristey love status in hindi

तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है,
जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है|

मेरे दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे मैंने अपनी चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और मेरी चाहत की इंतिहा है तू।

Relationship Sad status In Hindi

ristey sad status in hindi

रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.

हमारी किसी नादानी से टूट मत जाना
किसी ह्मारि शरारत से रूठ मत जाना
आपकी चाह ही तो जीवन है हमारा
इस सुंदर रिश्ते को यूँ ही भूल न जाना

उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जाने ही न क्या होता है प्यार.

ristey sad status in hindi

हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.

यत्न करों कि कोई आपसे यूँ ही रूठें न
जीवन में अपनो का संग छुठे न
रिश्ता कुछ भी हों उन्हें अच्छे से निभाओं
ऐसें कि आजीवन रिश्तें की डोर टूटे न

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने वाला नही होता है.

ristey sad status in hindi

खुदा करे वो मेरी मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
वो हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

यह भी पढ़ें