Best 100+ Chatth Puja Quotes in Hindi (बेस्ट छठ पूजा कोट्स हिंदी में)

Best Chatth Puja Quotes in Hindi बेस्ट छठ पूजा कोट्स Chatth puja wishes, Chatth Puja Shayari in Hindi.

छठ पूजा हमारे देश में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है छठ पूजा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बंगाल में बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है। छठ पूजा की मान्यता बहुत बड़ी है छठ पूजा में सभी सूर्य भगवन षष्ठी मैया कि उगते और ढलते दोनों ही वक़्त उनकी पूजा करते है इस तेव्हार में कहा जाता है कि अपनी मनोकामना जो भी है वो जरूर पूरी होती है। यह व्रत सबसे खास माना जाता है. इस व्रत में 36 घंटों तक निर्जला रहना पड़ता है. तोह चलिए देकते है छठ पूजा इस महापर्व पर कुछ शुभकामनाएं कोट्स स्टेटस शायरी

Chatth Mantra {छठ मंत्र (छठ मन्त्र)}

छठ मंत्र

ऐश ब्रम्हा च विष्णुष्च शिव: स्कन्द: प्रजापति: ।
महेन्द्रोधन: कालो यम: सोमो ह्यपम्पति: ..
एनमापवित्क्रिच्छेषु कन्तारेषु डरेषु च ।
किर्तन पुरुष: कश्चिन्नवसिदतीघव ।।।
आदित्य सर्बकर्तंरं कलाद्वाद्शम्युतमं ।
सर्वलोककैभस्करमं ।।

Best Chatth Puja Quotes In Hindi

सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार

इस व्रत को करने से मिलता है,
संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग,
उल्लास और खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

जो हैं सारे जगत के पालनहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके न ही कभी देर करे
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव आओ मिलकर करें
इस छठ पर उनकी पूजा
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

इस छठ पूजा में
जो आप चाहे वो आपका हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो मेरे यार!

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही मांगता है आपका यह चाहने वाला
कार्तिक छठ पूजा की शुभकामनाएं

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना न हो कभी दुखों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Chatth Puja Wishes In Hindi

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियां मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से।
छठ पूजा की शुभकामनाएं …

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

छठी मइया का आशीर्वाद हो,
धन की वर्षा हो इतनी की,
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यही शुभकामना है हमारी…
ये छठ आपके लिये बहुत ख़ास हो।

पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूमधाम से मनाया है.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा कोट्स विथ इमेजे

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
छठ पर हमारी यही शुभकामना..
Happy Chhath Puja

चिड़िया बाग़ में जब चचाहती है,
गुलशन गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ माँ जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है। “
हैप्पी छठ पूजा”..❗”

परिवार में खुशियों की बहार आ जाये,
जो एक बार छठी मैया के शरण चला जाये।
जय हो छठ पर्व की

एक खूबसूरती…! एक ताजगी…!
एक सपना….! एक सच्चाई…!
एक कल्पना…! एक अहसास…!
एक आस्था…! एक विश्वास…!
यही है छठ की शुरुआत।
शुभ रहे आपका छठ का पर्व।
हैप्पी छठ पूजा

पहिले पहिले हम कईनी,
छठी मईया व्रत तोहार,
करिह क्षमा छठी मईया,
भूल चुक हमार !!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Chatth Puja Shayari In Hindi

हरदम खुशियां हों साथ,
कभी दामन न हो खाली,
हम सभी की तरफ से आपको
हैप्पी छठ पूजा …

सद्विचार ,सदाचार,
प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को,
प्रसन्न करने की शक्ति..
“छठ पूजा की शुभकामनाएं”

सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं..

छठ की पूजा जो करता है,
सकुन दिल को मिलता है,
सुबह सुबह जो जाते घाट पे,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है,
कितने भक्त है छठी मईया के,
देख के मन खुश हो जाता है।
“छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए”..

कुमकुम भरे कदमों से आए,
सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार।
छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार..

पूरे हो आपके सारे AIM
सदा बढती रहे आपकी FAME
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
और मिले a lot of Fun & Masti
आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से
हैप्पी छठ पूजा..!!!!

सामान्य प्रश्न – FAQ

छठ पर्व, छइठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है।

प्राचीन मान्यता के अनुसार, छठ पूजा का त्योहार सबसे पहले भगवान सूर्य और कुंती के पुत्र कर्ण द्वारा किया गया था। कर्ण अंग देश का शासक था, जिसे अब भागलपुर, बिहार के नाम से जाना जाता है। यह एक कारण था कि यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि भगवान राम छठ पूजा की शुरुआत से जुड़े हैं । ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान राम अयोध्या लौटे तो उन्होंने और उनकी पत्नी सीता ने सूर्य देव के सम्मान में व्रत रखा और डूबते सूर्य के साथ ही इसे तोड़ा। यह एक ऐसा अनुष्ठान है जिसे बाद में छठ पूजा में विकसित किया गया।

यह भी पढ़ें

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने देखा Best 100+ Chatth Puja Quotes, Shayari, Wishes, Status in Hindi, उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा  छठ पूजा कोट्स इन हिंदी जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह Chatth Puja Shayari & Quotes अच्छा लगा तोह आप अपने परिवार और मित्ररों के साथ साझा करना न बुले. धन्यवाद्

Updated: December 13, 2023 — 11:32 pm