Best 200+ Navratri Quotes | Durga Maa Quotes In Hindi (नवरात्री कोट्स २०२२ )

Navratri Quotes In Hindi, Navratri Quotes, Shayari, Status, Durga Maa Quotes, Shayari, Status in Hindi, Maa Ambe Quotes in Hindi.

हेलो दोस्तों आज हम इस लेख में देखेंगे Navratri Quotes In Hindi, नवरात्री विशेष इन हिंदी Navratri Quotes, Status, Shayari नवरात्रि हिन्दू धर्म के लोगो द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि साल में दो बार मनाया जाता है। हिंदी महीनो के मुताबिक पहला नवरात्रि चैत्र महीने में मनाया जाता है और दूसरी बार अश्विन महीने में मनाया जाता है।

 नवरात्रि यानी नौ दिनों के पूजा के पश्चात, फिर दसवे दिन को धूम धाम से मनाया जाता है। नवरात्रि नौ दिनों के लिए निरंतर चलता है जिसमे देवी माँ के अलग अलग स्वरूपों की लोग भक्ति और निष्ठा के साथ पूजा करते है। भारत में नवरात्रि अलग अलग राज्यों में विभिन्न तरीको और विधियों के संग मनाई जाती है। तोह चलिए देकते है कुछ नवरात्री कोट्स कोट्स इन हिंदी

Best Navratri Quotes in Hindi

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।
जय माता दी

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,
माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
। जय माता दी ।

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो।
इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||

जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!

नवरात्री कोट्स इन हिंदी

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
@शुभ नवरात्रि

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
शुभ नवरात्रि

नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि!

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि

Navratri Wishes in Hindi

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है…
आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजालो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं.
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के क़दमों की आहट से, गूंज उठेगा आँगन.
शुभ नवरात्रि

नव कल्पना, नव ज्योत्सना,
नव शक्ति, नव अराधना,
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो
आपकी हर मनोकामना

नवरात्री विशेष इन हिंदी

माता सबको दुलारती,
कष्टों से उबारती.
सब करते आरती,
जय माता रानी की.
शुभ नवरात्रि

नवरात्रों के आगमन की तैयारी,
राम-सीता के मिलन की तैयारी,
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्री

क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता चेन तेरे दर पर मैया झोली भरके सभी जाते हैं.

बोझ बढ़े धरती पर जो, फट प्रलय दिखाए वो भी
उसको न अपमानित कर, देवी को दुर्गा रहने दो
असुरों का संहार करे, दुर्गा ‘काली’ बन जाए तो
कर सम्मान, दे दूं वरदान, हो जाऊं गर प्रसन्न
मान बढ़े तेरा भी निस दिन, सुख, समृद्धि, बसे कण-कण…

Duraga Maa Quotes in Hindi

जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ
शुभ नवरात्रि

पहले माँ की पूजा,
उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के,
माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से
आपको नवरात्रि की शुभकामना…
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

कुमकुम भरे क़दमों से आयें माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले, आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार.

देवीच्या चरण आपल्या घरी येतात आनंदाने स्नान करा,
अडचणीने तुमच्या डोळ्यांना चोरले,
मंगल नवरात्रि नेहमीच तुमची …

माता रानी तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें…
शरद नवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं

दुर्गा माँ कोट्स इन हिंदी

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं

जो भी जाता है माँ के द्वार
मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां संकट हरने वाली…
हैप्‍पी नवरात्रि 2022

नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
शुभ नवरात्रि 2022

हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।

नवरात्री शुभकामनाएं इन हिंदी

नव दिप जलें
नव फूल खिलें
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

सारी रात माँ के गन गाये
माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

इस नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

माँ दुर्गे, माँ अम्बे
माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे
जय माता दी

आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा
अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी
नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये

पग-पग पे फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना

Navratri Captions For Instagram in Hindi

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो

चारों तरफ अँधेरा हैं माँ,
कहीं नहीं दीखता सवेरा हैं माँ,
मझधार में हैं मेरी नैया
तू पार लगा दे मैया.
Happy Navratri 2022

माता रानी का पर्व आता है,
हजारों खुशियाँ लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता हैं.

पहले माँ की पूजा सब कुछ उसके बाद,
आपके साथ सदा रहे माँ का आशीर्वाद.
Happy Navratri 2022

माँ का रूप है कितना मनभावन,
तन, मन और जीवन हो गया पावन,
माँ के कदमों की आहट से
गूँज उठा मेरा घर आंगन.
Happy Navratri 2022

Maa Durga Wishes In Hindi

जब दुःख बढ़ जाता हैं,
हल कहीं नहीं मिल पाता हैं,
तब वो माँ के दरबार आता हैं,
चेहरे पर मुस्कान लेकर जाता हैं.
हैप्पी नवरात्रि 2022

माँ के भक्तों की होती है पूरी सारी मनोकामना,
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना.
हैप्पी नवरात्रि 2022

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों – जय माता दी

समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
नवरात्री शायरी

दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
Happy Navratri

माँ दुर्गा विशेष इन हिंदी

माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
जय माता दी

हैप्पी नवरात्रि

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में.

जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
शुभ नवरात्रि

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
Happy Navratri Shayari 2022

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

Maa Ambe Quotes In Hindi

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.

मां भरती झोली खाली! मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली! मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Navratri 2022

मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी

कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं
मां के दर पर सभी सर झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते

माँ अम्बे कोट्स इन हिंदी

माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां करती सबका उद्धार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ,
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।

भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।

Durga Maa Status In Hindi For Whatsapp

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

लो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।

मैं मैं ना रहा, तू तू ना रहा, सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा, सब सपने सच हो गए।

जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे,
माता तुमने मिटा दिए सब जीवन के अंधेरे..।।।।

Navratri Two lines Quotes in Hindi

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी..।।

लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
मुबारक हो आप सभी को
नवरात्रि का त्यौहार

सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
दिल में रहे न कोई ख्वाहिस अधूरी
इस नवरात्रि चलो माँ के दरबार
खूब खाएंगे हलुवा पूरी

माँ के दरबार में सुख मिलता है
दिल को सुकून और नूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है

सामान्य प्रश्न – FAQ

नवरात्रि से जुड़ी किंवदंती शक्तिशाली राक्षस महिषासुर और देवी दुर्गा के बीच महान युद्ध के बारे में बताती है। … हर साल, नवरात्रि के प्रत्येक दिन, महिषासुर पर उनकी जीत के दिन और ‘बुराई पर अच्छाई’ की अंतिम जीत का जश्न मनाने के लिए “देवी दुर्गा” के एक अवतार की पूजा की जाती है।

नवरात्रि का नौवां दिन

इस दिन कन्या पूजन होता है। जिसमें नौ कन्याओं की पूजा होती है जो अभी तक यौवन की अवस्था तक नहीं पहुँची है। इन नौ कन्याओं को देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक माना जाता है। कन्याओं का सम्मान तथा स्वागत करने के लिए उनके पैर धोए जाते हैं

कहा जाता है क शारदीय नवरात्रि धर्म की अधर्म पर और सत्य की असत्य पर जीत का प्रतीक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन्हीं नौ दिनों में मां दुर्गा धरती पर आती है और धरती को उनका मायका कहा जाता है. उनके आने की खुशी में इन दिनों को दुर्गा उत्सव के तौर पर देशभर में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने देखा Best 200+ Navratri Quotes, Shayari, Wishes, Status in Hindi, उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा  नवरात्री कोट्स इन हिंदी जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह Navratri Shayari & Quotes अच्छा लगा तोह आप अपने परिवार और मित्ररों के साथ साझा करना न बुले. धन्यवाद्

Updated: December 13, 2023 — 11:37 pm