Best 256+ Indian Army Quotes In Hindi (इंडियन आर्मी कोट्स)

Indian Army Quotes In Hindi 2024. इंडियन आर्मी कोट्स. Indian army slogans in hindi. Indian army motivational quotes in hindi. Indian army quotes with images

हेलो दोस्तों हमारे देश के जवान भारतीय सेना जो सरहद पर दिन रात तैनात रहते है। सिर्फ हमारे रक्षा के लिए ताकि हम अपने अपने घरो में रात को चैन की नींद सो पाए और आराम से रह पाए। भारतीय जवान जो अपना घर, माता-पिता भाई बहन सब को छोड़ के सरहद पर जाते है अपना बलिदान देते है ताकि वो अपने भारत माता कि रक्षा कर पाए। आतंगवादी अपने देश वासी को कोई नुकशान न पंहुचा पाए। भारतीय सेना हमेशा हमारे दिलो में रहेंगे। एक Indian Army का जीवन बहुत ही कठिनहियो से भरा होता है। भारतीय सेना देशभक्ति की एक सच्ची मिशाल है। आइये देकते है भारतीय सेना की शान में कुछ Indian Army Quotes In Hindi.

Indian Army Quotes In Hindi

Best Indian Army Quotes in Hindi. Indian Army Motivational Quotes 2024

गुज़ारिश है इन हवाओं से आज ज़रा तेज बहें,
बात मेरे देश की शान ‘तिरेंगे’ के लहराने की है।

यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है,
हम भारतीय सेना उसे जन्नत पहुचाने के लिए हमेशा तैनात रहते है ।

ना किसी हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है।

धरती हरी भरी हो और आकाश मुस्कुराए,
कुछ करके ऐसा दिखाओ कि ‘इतिहास जगमगाए’

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम

जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं,
जो जख्मी होने के बाद भी
दुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं.

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और #दिल ❤️ मे सारा HINDUSATN 🌎 रखते हैं,
Indian Army 🙏🙏

हमने यारी की तो यारी निभाएंगे भी
तुम ने गद्दारी की तो तुम्हें मिटायेंगे भी

आप मौज में है क्योंकि ,
आप के रक्षक फौज में है!

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया..

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है

लोग रात में जागने वाले को आशिक ,
प्रेमी समझते हैं उन्हें मालूम होना चाहिए
हिंद के सैनिक दिन-रात जागते रहते हैं।

मरना है मर जाऊंगा देश के लिए हर हद पार कर जाऊंगा
बना देना मेरा कफन तिरंगे से मैं देश के नाम मिट जाऊंगा

जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है.

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना
ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत
को अपना धर्म बना लिया

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं..!!

कर न सका जो सेवा तेरी यह मुझे अफसोस है
शहीद हुआ तेरी गोद में बस इतना संतोष है।

चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगे
जो मां भारती पर उंगली उठाएगा
छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे..!!

भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं

कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना ,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना ,
कैसी होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना

हवाओं से कह दो आज जोर लगाएं
हमारा तिरंगा को सबसे ऊंचा लहराए

ए मेरी जमीन अफसोस नही
जो तेरे लिये १०० दर्द साहे
मेहफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे ना रहे

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..!

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।

हम फौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार माँ की तड़पन हैं
पूरा करने चले हर वचन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..

तुम देश की आन बान और शान हो
रखते विश्व में सबसे ऊंचा स्थान हो !

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।
(कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र )

आओ तिरंगे का सम्मान करे,
शहीदों की शहादत याद करे..

जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है

शेर सा जिगर और गजब
के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर
हथेली पर जान रखता हूँ।

दूध मांगोगे तो खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे HINDUSATN पर तो चीर देंगे

इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई..

जब देश में थी दीवाली,
वो खेल रहे थे होली,
जब हम बैठे थे घरों में,
वो झेल रहे थे गोली।

वादें पे वे मेरे ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र-ए-महोब्बत सरेआम नहीं करते,
डरते है हम ड्यूटी के बुलावे से
और वे समझते है हम उनसे प्यार नहीं करते!

मां तेरी बाहो का झूला
मुझे याद आता है रक्षा करनी है
मातृभूमि की यह बताता है..!

देश के सुकून की नींद के लिए
खुद की नींद को भुलाते हैं वो
भारत मां को अमर रखने
खुद की जान न्योछावर करते हैं वो!

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर मां का कोख भी धन्य हो जाता है

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

इस देश में हर कोई आजाद
और हर कोई मनमौजी है क्योंकि
सरहद पर खड़ा वह वीर फौजी है !

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!

मोहब्बत जब वतन से होती है तो
सब कुछ कुर्बान होता है महबूबा के
आंसू भी फिर असरदार होते है..

सीमा नही बनती है कागज पर खीचीं लकीरो से,
ये घटती बढ़ती है वीरों की शमशीरों से

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं,
करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।
#Indian Army

मैं आखिरी सांस तक
तुझसे प्यार जताऊंगा
मेरी भारत माँ मैं एक दिन
तेरी माटी में समा जाऊँगा।

दुश्मन को हम मारकर अपनी भारत माँ को जीतते है।
जो देश की खातिर हस्ते हस्ते कुर्बान हो जाये वही असली फौजी कहलाते है।

किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ के आया हूँ,
मेरी नन्ही से चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ.

बॉर्डर की खुशबू मेरे जहन में उतरने लगी है
अब मेरी दिल की धड़कन जय हिंद जय हिंद कहने लगी है

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं

पानी से नहाकर आप केवल अपने लिबास बदल सकते हो,
लेकिन पसीने से नहा कर आप इतिहास बदल सकते हो |

Best Indian Army Quotes Hindi 2024

Indian army quotes in Hindi. Indian army slogan in Hindi. Indian army motto in hindi

जब-जब भारत माता
के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने
दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा

मिलते नही जो हक, वो लिए जाते हैं,
आजाद हम, पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए, में जो जिए जाते हैं

हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो।

अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा बढ़ाते है,
इसलिए तो हम भारतीय फौजी कहलाते है।

तेरे खिलाफ़ क्या तूफान, क्या आँधी और क्‍या सूनामी करेंगे!!
आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे।

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

भारतीय जवान दिल से नौकरी करते हैं
चाइना की तरह नहीं कद देखकर डरते हैं

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.

फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा,
बारूद बन कर चिता जलेगी
कफन वर्दी का होगा.

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो और
वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो

Àrmy तोह है देश 🌎 की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान.

जिनके होठों पे हंसी,
और पांव में छाले होंगे।
हां वही लोग मेरे
वतन के चाहने वाले होंगे

युद्ध के मैदान में मारे गए योद्धा के लिए शोक न करे,
क्योकि युद्ध में शहीद होने वाले का स्वर्ग में सम्मान होता है|

हमें निंदा नहीं चाहिये.. और
एक भी आतंकी जिन्दा नहीं चाहिए.!!

Indian Army Quotes in Hindi With Images

Indian Army Powerfull Quotes with Images. Army Quotes for WhatsApp and Facebook.

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

हौसला बारूद रखते हैं वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की हम फौजी है
फौलादी जिगर रखते हैं। -जय हिंद

ये जो थोड़ा तुम्हें सुकून है,
इस के पीछे वर्दी
वालों का खून है।

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की..!!

नफरत की भावना को भी..
बड़े प्यार से सहते है,,
ये वो देश है ..
जिसे हिन्दुस्तान कहते है “

सलाम हैं इस देश की सेना को जो..
देशवासियों की खातिर सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं..
अपनी नींद खो कर, ,हमें बेखौफ सुलाते हैं

चीर के बहा दू लहूँ दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फ़ौजी होकर जीने का।

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

इससे बड़ा कोई कर्म नहीं हैं,
देश की हिफाजत से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

Indian Army Slogans In Hindi.

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।
(Captain Vikram Batra, Param vir chakra)

ये दिल मांगे मोर।
“Yeh Dil Maange More”
(Captain Vikram Batra)

यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए
तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।
(Capt. Manoj Kumar Pandey, Param Vir Chakra)

सर, मैं अपना टैंक नहीं छोडूंगा,
मेरी बंदूक अभी भी काम कर रही है और
मैं दुश्मनों को मार कर लाऊंगा।
(Lt. Arun Khetarpal)

इसका हमें अफसोस है कि अपने देश को देने के लिए
हमारे पास केवल एक ही जीवन है।
(Officer Prem Ramchandani)

Also, Read

Conclusion

आज के इस लेख में हमने देखा Best 256+ Indian Army Quotes in Hindi for Motivation, Emotional, Heart Touching and More. उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Indian Army Quotes and Shayari जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह इंडियन आर्मी कोट्स इन हिंन्दी अच्छा लगा तोह आप अपने मित्ररों के साथ साझा करके Indian Army की शान बढ़ाये । JAI HIND !!!

Updated: December 14, 2023 — 12:01 am